चांगापुर में 275 हनुमान भक्तों का सहर्ष रक्तदान
जन्मोत्सव पर शिविर का 21 वां वर्ष
* हजारों दर्शनार्थी उमडे, भंडारा प्रसादी पाई
* अत्यंत सुंदर मनमोहक सजावट, लगा मेला
अमरावती/दि.6- श्रीक्षेत्र चांगापुर में हनुमानजी के जन्मोत्सव पर परंपरागत पूजा-अर्चना के साथ ही विशाल भंडारा लगा रहा. पंचक्रोशी से हजारों भक्त दर्शन के लिए उमडे. मंदिर को बहुत ही सुरुचीपूर्ण ढंग से सजाया गया. ऐसे ही व्यवस्था बनाए रखने बढिया प्रबंध किए गए थे. जिससे भाविकों के दर्शन शीघ्र एवं सुचारु रहे. उसी प्रकार हजारों ने सुबह 7 बजे से शुरु हुए भंडारा में प्रसादी ग्रहण की. आयोजन की सराहना की. मंदिर और पूरे परिसर में फूलोें की लडियों के साथ केले के स्तंभ लगाए गए थे. ऐसे ही भाविकों को श्रीफल फोडने आदि की भी सुविधा थी. स्त्री-पुरुष भक्त बडी संख्या में भंडारा में काफी देर तक सेवा देते नजर आए.
श्रीवल्लभ सार्वजनिक सेवा ट्रस्ट द्वारा सुबह से लेकर रात तक रक्तदान शिविर का आयोजन भी रक्तदान समिति अमरावती के सहयोग से किया गया. गत दो दशकों से यह शिविर आयोजित होता है. सैकड़ों की संख्या में चांगापुर हनुमानजी के भक्त सहर्ष रक्तदान कर जयंती उत्सव को नया आयाम देते हैं. शिविर के 21 वें वर्ष में आज दोपहर समाचार लिखे जाने तक 275 हनुमान भक्तों ने उत्साह से रक्तदान किया था. सर्वश्री श्याम लढ्ढा, जगदीश लढ्ढा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, बंकटलाल लढ्ढा, श्रीप्रकाश झंवर, अरुण सिकची, गुड्डू तिनखेडे, दीपक भोपूशर्मा, नागेश कुसंबीवार, गोपाल अग्रवाल, सुरेश पांडे, प्रा. दिनेश हरकुट, राधेश्याम जोपट, श्याम शर्मा, मोहन जोशी, पांडुरंग बहड, रमन व्यास, गुड्डू तिनखेडे, प्रशांत लढ्ढा, ललित लढ्ढा, अनिल सिकची, दीपक शर्मा, महेश लढ्ढा, अखिलेश खडेकार, रितेश लढ्ढा, सुदर्शन झंवर, सागर झंवर, जयंत पांडे, महेश सोनी, विजय शर्मा, सूर्यकांत जोशी, अभिषेक व्यास, विवेक सिकची, गोवर्धन भाऊ, नीतेश भट्टड, शैलेश अग्रवाल, राजू राठी, जुगलकिशोर व्यास, गोपाल उपाध्याय, सूर्यकांत जोशी, बाबूलाल राठी, मुरलीधर घाटोल, संजय भुयार, मनोज टोकसे, विवेक सिकची, आशुतोष लढ्ढा, विनय भुयार, नरसिंग बंग, मुन्ना अग्रवाल, संजय भुयार, विशाल लढ्ढा, महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, शैलेश चौरसिया, उमेश पाटणनकर, राकेश ठाकुर, सुनील अग्रवाल, निशाद जोध, प्रा. संजय कुलकर्णी, श्याम शर्मा, प्रमोद शर्मा, रीतेश व्यास, भरत मुलानी और पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय की रक्तपेढी स्टाफ के डॉ. अनुश्री राउत, डॉ. अभया आष्टेकर, प्राजक्ता गुल्हाने, अमित धारणे, नीलेश चौखंडे, स्वाती तुले, जस सुंदरकर, हेरिस खान आदि का योगदान रहा.