अमरावतीमुख्य समाचार

277 मामलों का अब तक किया गया निपटारा

240 मामले अभी भी लंबित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार, अन्याय की शिकायतें महिला सेल में दर्ज की जाती है. महिला सेल में जाकर शिकायतकर्ता महिलाओं को न्याय मिलता है. यहीं वजह है कि महिलाएं अब बेझिजक होकर अपने साथ हुए अन्याय, अत्याचार की शिकायत महिला सेल में दर्ज कराती है. बीते 8 माह के आंकडों पर नजर डाले तो महिला सेल में जहां 517 शिकायतें प्राप्त हुई है, इनमें से 277 मामलों को निपटारा किया है. जबकि 240 मामले अब भी प्रलंबित हैं.
यहां बता दें कि महिला सेल में विगत जनवरी माह में 67 शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिनमें से पूरी शिकायतों का निपटारा किया गया. इस तरह फरवरी में 54 शिकायतें मिली, जिनमें से 51 शिकायतों का निपटारा किया गया. जबकि 3 शिकायतें प्रलंबित रखी गई हैं. मार्च महिने मेें 44 शिकायतें मिली. जिनमें से 34 का निपटारा किया गया, जबकि 10 शिकायतें प्रलंबित रखी गई हैं. अप्रैल माह में 56 शिकायतें दर्ज की गई. इनमें से 38 शिकायतों का निपटारा किया गया. जबकि 18 शिकायतें प्रलंबित है. मई माह में 61 शिकायतें दर्ज की गई. उनमें से 33 शिकायतों का निपटारा हुआ. वहीं 28 शिकायतें अब भी प्रलंबित है. जून माह में 81 शिकायतें मिली. जिनमें से 31 शिकायतों का निपटारा हुआ. वहीं 50 शिकायतें प्रलंबित हैं. जुलाई माह में 75 शिकायतें प्राप्त्ा हुई. जिनमें से 20 शिकायतें सुलझाई गई और 55 शिकायतें अब भी प्रलंबित हैं. अगस्त माह में 79 शिकायतें प्राप्त हुए, इनमें से 3 शिकायतों का निपटारा हुआ है, जबकि 76 शिकायतें प्रलंबित है. इस तरह कुल 517 शिकायतें मिली है. जिनमें से 277 का निपटारा किया जा चुका है. जबकि 240 शिकायतें प्रलंबित हैं. महिला सेल में महिलाओं की शिकायतों का निराकरण करने का पूरी तरह से प्रयास किया जाता है. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक वाकसे के मार्गदर्शन में महिला पुलिस कर्मी कविता बन, अनिता, सुनीता व राजेश यादव काम करते है.

Related Articles

Back to top button