अमरावतीमुख्य समाचार

बैंक खाते से 28 लाख की रकम उडाई

सायबर पुलिस थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – केवायसी कराने को लेकर फर्जी मैसेज भेजकर सेवानिवृत्त प्राध्यापक के बैंक खाते से 28 लाख 13 हजार रुपए की रकम अज्ञात जालसाज व्दारा उडाए जाने की घटना सामने आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहन कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त प्राध्यापक अश्विनिकुमार धांडे को 20 अक्तूबर से 24 अक्तूबर के बीच मोबाइल नंबर 9827098428 ने धांडे के मोबाइल पर बेैंक के नाम का केवायसी का फर्जी मैसेज भेजा. इसके बाद अश्विनीकुमार धांडे ने मैसेज में दिये गए नंबर पर संपर्क साधा. इस समय अज्ञात जालसाज ने झूठी बाते कहते हुए अश्विनीकुमार से ऑनलाइन एसबीआई का इंटनेट बैंकिंग युजर आयडी व पासवर्ड के अलावा मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी पूछा. इसके बाद अश्विनीकुमार धांडे के बैंक खाते का इस्तेमाल कर अज्ञात जालसाज ने धांडे के बैंक खाते से 28 लाख 13 हजार रुपए की रकम उडा ली. बैंक में जाने पर अश्विनीकुमार धांडे को इस बारे में पता चलते ही उन्होंने तुरंत सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. सायबर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक जालसाज के खिलाफ धारा 419, 420, उपधारा 66 (क), 66 (ड) के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button