अमरावतीमुख्य समाचार

तीन आरोपियों के पास से 29 वाहन जब्त

स्थानीय अपराध शाखा दल की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६- स्थानीय अपराध शाखा ग्रामीण दल के सहायक पुलिस निरीक्षक अजय आखरे की टीम ने खोलापुर थाना क्षेत्र में गस्ती के दौरान तीन मोटरसाइकिल चोरों को पकडा. उनके पास से लोगों को बेची गई चोरी की 29 मोटरसाइकिलें जब्त की गई. मिली जानकारी के अनुसार शहर सहीत ग्रामीण इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढने के बाद ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा ग्रामीण के एपीआई अजय आखरे की टीम ने मोटरसाइकिल चोरों को ढुंढना शुरु किया. गुप्त सूचना के आधार पर खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान अपराध शाखा पुलिस ने गुलिस्ता नगर के अनिस खान अहमद खान (30), ताजनगर निवासी सैयद वसीम सैयद सलीम (28) को कब्जे में लेकर वाहनों के दस्तावेज और वाहन को लेकर जानकारी मांगी तो संतोषजनक जवाब नहीं दें पाये. जिसके बाद दोनों को भरोसे में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबुल की. दोनों ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिलें उन्होंने खोलापुर के मोहम्मद शफीक अनवर वल्द मोहीयोद्दीन को दी है. उसने चोरी की मोटरसाइकिलें उसके गांव के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बेचने की जानकारी दी. जिसके बाद अपराध शाखा टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके जरिये जिन जिन लोगों को चोरी की मोटरसाइकिल बेची गई थी वह सभी मोटरसाइकिलें जब्त की. इनमें मोटरसाइकिल एमएच 27/एएक्स-2853, एमएच 27/एडब्ल्यू- 4463, एमएच 27/सीएच-2829, एमएच 27/एक्यू-1484, एमएच 27/एजी-4297, एमएच 27/एटी 5489, एमएच 27/बीसी 1779, बीआर30/एफ-1391, एमएच 27/बीएस-0460, एमएच 27/बीके- 6675, केए 23/ईके- 8661, एमएच 27/बीसी-7781, एमएच 27/ बीसी 6631, एमएच 27/बीएम-2927, एमएच 48/झेड-2092, एमएच 27/ एएन- 9483, एएमच 27/एयू -9147, एमएच 37/एफ-9070, एमएच 27/बीए-0041, एमएच 27/एएम 1778, एमएच 27/एएस-7330, एमएच 27/एवाय-5068, एमएच 40/एई-4763, एमएच 27/ बीसी-7317, एमएच 28/ बीसी 2142, एमएच 27/एयू- 1117, एमएच 27/एके 9421, एमएच 32/ एई-2398 इन चोरी की मोटरसाइकिलों का समावेश है. जियकस का मूल्य 15 लाख 46 हजार रुपए आंका गया है. इनमें से 14 मोटरसाइकिलें नंबर बदलकर ग्रामीण इलाकों में बेची गई थी.तीनों आरोपियों को खोलपुर पुुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में की गई.

Related Articles

Back to top button