अमरावतीमुख्य समाचार

292 लोग सडक दुर्घटना में जिले में गवा चुके जान

2020 में 522 दुर्घटना की जिले में नोंद

  • 80 लोग हुए है दुर्घटना में गंभीर जख्मी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – पिछले एक महिने से समूचे राज्य में रस्ता सुरक्षा अभियान अमल में लाया जा रहा था. आज उसका समापन हुआ और समापन के दिन यह बात सामने आयी है कि पिछले वर्ष 2020 में अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दुर्घटना के 522 मामले विविध थाने में दर्ज हुए थे. जिसमें 273 गंभीर दुर्घटनाएं थी. जिसमें 292 लोगों को अपने जान से हाथ धोना पडा. वहीं इन सडक हादसों में 80 लोग गंभीर जख्मी भी हुए थे तथा 141 लोगों के घायल होने की नोंद पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है. वर्ष 2020 के दौरान 147 मामुली अपराधों की नोंद जिले में दर्ज है. उसमें 202 लोग जख्मी हुए हैं.
विशेष बात यह है कि जिले में बढती दुर्घटना के विविध कारण है. कई जगह सडकों की दुरावस्ता के कारण दुर्घटनाएं हुई है तो कई जगह गंभीर दुर्घटनाओं के लिए अवैध यात्री यातायात भी एक बडा कारण है. पुलिस के ही एक सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में काली-पिली और आटो रिक्षा से जो यात्री यातायात की जाती है, उसमें 576 ऐसे वाहन चालक पाये गए जिनके पास अभी तक ड्राईविंग लाईसेंस तक नहीं है. यह अप्रशिक्षित और कानून का उल्लंघन कर व्यवसाय करने वाले चालक भी बढती दुर्घटना का कारण हो सकते है. कई जगह युवक जोश में आकर वाहन चलाकर दुर्घटना का शिकार बन चुके है. आखिर एक वर्ष में 522 दुर्घटनाओं में 292 लोगों की मौत होना यह गंभीर बात है.

  • सडक दुर्घटना का लेखाजोखा : 2020

कुल दुर्घटना 522
गंभीर दुर्घटना 273
दुर्घटना में मौत 292
गंभीर जख्मी 80
मामुली दुर्घटना 147
मामुली जख्मी 202

Related Articles

Back to top button