अमरावती/दि.10– मई माह का झीरो शेडो डे इस बार 25 नहीं बल्कि 23 तारीख को ही है. अमरावती में 23 मई को दोपहर 12 के दौरान कुछ क्षणों के लिए झीरो शेडो हो जाएगा. दोपहर 12 बजे के दौरान सूर्य हमेशा हमारे सिर पर रहता है. किंतु परछाई आसपास पडती नजर आती है. रोज सूर्य थोडा उत्तर अथवा दक्षिण की तरफ रहता है. वर्ष में दो बार ऐसे दिन आते है जब सूर्य बराबर 90 अंश कोण में सिर पर रहता है. 21 जून तक सूर्य कर्कवृत्त तक प्रवास कर दक्षिण की ओर जाएगा. फिर 21 जुलाई को दोबारा यह घटना होगी. जुलाई में भारत में बारिश का सीजन होने से झीरो शेडो का अनुभव नहीं होता.