मुख्य समाचारविदर्भ

‘वर्टिकल फार्मिंग’ के नाम पर 3.67 करोड की जालसाजी

नागपुर/दि.17 – वर्टिकल फार्मिंग के नाम पर निवेशकों के साथ 3.67 करोड रुपयों की जालसाजी किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में ए. एस. एग्री एण्ड एक्वा एलएलपी नामक कंपनी के संचालकों सहित 4 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच नागपुर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्बारा की जा रही है. इस मामले को लेकर निकुंज शशिकांत दोशी (70, फार्मलैंड, रामदास पेठ) द्बारा शिकायत दर्ज कराई गई है. जिनके मुताबिक प्रशांत झाडे (सैलेसबरी सोसायटी, अंबरनाथ, ठाणे), भाटू ठाकरे व संदेश खामकर (ठाणे) तथा हिरेंद्र पटेल ने उन्हें संबंधित कंपनी की जानकारी दी और वर्टिकल फार्मिंग की योजना में पैसे निवेश करने पर आकर्षक रिटर्न मिलने का झांसा दिया. साथ ही उनकी जगह पर पॉली हाउस बनाकर देने का आश्वासन भी दिया. जिस पर भरोसा करते हुए उन्होंने और उनके बेटे सहित 4 निवेशकों ने कंपनी में पैसे लगाए. लेकिन कंपनी की ओर से उन्हें कोई रिटर्न नहीं दिया गया. बल्कि उनके साथ जालसाजी की गई.

Back to top button