अमरावतीमुख्य समाचार

बुंदेले हमला कांड के 3 फरार आरोपी गिरफ्तार

अचलपुर पुलिस की कार्यवाही

परतवाडा/दि. 20 – शिवसेना शहर प्रमुख पूर्व पार्षद पवन रामसुमर बुंदेले तथा उनके अन्य कुछ सहयोगियों पर 8 अगस्त रविवार 2021 को जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में अचलपुर पुलिस ने घटना के बाद तत्काल ही पवन उर्फ पैदल परिवाले को गिरफ्तार किया था तथा अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार थे. जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी थी. पुलिस ने इसी दौरान चिखलदरा, बानुर, हत्तीघाट, घटांग व परतवाड़ा शहर में इन आरोपियों की तलाश जारी थी और पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचलपुर पुलिस थाने में पवन बुंदेले पर किये गये कातिलाना हमले में लिप्त आरोपियों पर अप.क्र.246 2021 की धारा 143, 14, 714, 814, 9394, 326, 385, 324, 504, 506, 323 भादंवी की धारा के तहत मामला दर्ज किया था. अचलपुर पुलिस ने घटना के दिन ही देर रात को पवन उर्फ पैदल परिवाले को परतवाड़ा शहर से ही गिरफ्तार किया था और अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी. अचलपुर पुलिस ने अब तक अनेक स्थानों पर आरोपियों की तलाश जारी थी. चिखलदरा, बानुर, हत्तीघाट, घटांग, परतवाड़ा शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस आरोपियों को खोज रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में गुप्त सुचना मिली. उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सिध्दांत1) राजु साबनकर 22 वर्ष, पेंशनपुरा, अचलपुर, राज दीपक उईके 24 वर्ष रविनगर परतवाड़ा, 3 धीरज श्यामलाल नंदवंशी 24 वर्ष पेंशनपुरा परतवाड़ा को बड़ी चालाकी के साथ गिरफ्तार किया. इन आरोपियों पर विविध धाराओं के तहत जिसमें हत्या, हत्या करने का प्रयास, चोरी, घरफोड़ी, ड़ाका, लूटपाट दंगा, खंडणी आदि मामले के अपराध दर्ज है.
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक शाम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अब्दागिरे साहेब, अचलपुर पुलिस थाने के थानेदार मनोज चौधरी, परतवाड़ा के थानेदार सदानंद मानकर, इनके मार्गदर्शन में सपुनि रविंद्र बारड, पु.उपनिरीक्षक राजेश भालेराव, पुलिस हवालदार, पुरुषोत्तम बावनेर, पु.कॉ.मुजफ्फर व पु.कॉ.मदन उईके तथा परतवाड़ा पुलिस के थानेदार पु.उप.नि.कदम, पु.कॉ.जयसिंग, मुराई, गणेश बेलोकार, शुभम मार्कड़ आदि ने अंजाम दिया है.

Related Articles

Back to top button