अमरावतीमुख्य समाचार

पोल्ट्री फॉर्म से मुर्गी चुराने वाले 3 मुर्गी चोर धरे गए

ग्रामीण अपराध शाखा ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.25 – जिले में विगत कुछ दिनों से पोल्ट्री फॉर्म में रखी गई मूर्गियों को चुराने के मामले बढ गए थे. जिनकी जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने 3 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की. जिन्होेंने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मुर्गी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. साथ ही अपने 2 साथिदारों के नाम भी बताए. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. पकडे गए आरोपियों के नाम दानिश खान फिरोज खान (24, नया घरकुल, मूर्तिजापुर), पवन पल्हाद लसनकर (पिंजर, तह. बार्शी टाकली, जि. अकोला), महमूद शाह मोहम्मद शाह (38, पठाणपुरा, मूर्तिजापुर) बताए गए है. वहीं इस मामले में सैय्यद समीर सैय्यद सलीम (अकोटफैल, अकोला) तथा शेख आमीर (मूर्तिजापुर) की तलाश की जा रही है.
हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों ने खोलापुर और रहीमापुर पुलिस थाना क्षेत्र सहित अकोला जिले के माना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पोल्ट्री फॉर्म से मूर्गियों चुराने की कबूली दी. तीनों आरोपियों के पास से 19 हजार 300 रुपए की नगद रकम सहित हिरो स्प्लेंडर बाईक, बोलेरो पिकअप वाहन व ओप्पो कंपनी का मोबाइल ऐसे कुल 5 लाख 94 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अप्पर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई संजय शिंदे व पुलिस कर्मी त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सैय्यद अजमत, नीलेश डांगोरे, अमोल केंद्रे, सागर धापड, चालक हर्षद घुसे के पथक द्वारा की गई है.

Related Articles

Back to top button