किशोर नगर में 3 फोरव्हीलर वाहनों की तोडफोड
-
परिवार के बीच संपत्ति के विवाद ने लिया गंभीर मोड
-
परिसरवासियों की दुपहिया को भी बनाया निशाना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत किशोर नगर परिसर में मंगलवार मध्यरात्रि के दौरान घरेलु संपत्ति के विवाद में एक सरफिरे ने 3 फोरव्हीलर वाहनों की तोडफोड की. वहीं परिसर के कुछ दुपहिया वाहनों को भी निशाना बनाया. इस सरफिरे ने परिसर के उसके रिश्तेदारों के घर पर पथराव भी किया है. इस मामले में पुलिस ने रात के दौरान ही वहां पहुंचकर तोडफोड करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गए युवक का नाम मंगेश पछेल बताया गया है. पुलिस के अनुसार मंगेश पछेल का किशोर नगर परिसर में ही रहने वाले उसके तीन भाईयों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. कल इन तीनों भाईयों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इनका झगडा रात करीब 2 बजे तक चलते रहा. इसी दौरान मनोज पछेल नामक युवक ने घर से तलवार निकाली और अपने भाई के फोरव्हीलर वाहनों की तोडफोड करना शुरु किया. यह सरफिरा युवक इतने पर ही नहीं रुका तो उसने अपने ही रिश्तेदारों के तीन फोरव्हीलर वाहन और कुछ दुपहिया वाहनों की तोडफोड की और बडी मात्रा में नुकसान पहुंचाया. मंगेश ने अपने रिश्तेदारों के घरों पर पत्थरे भी चलाए. उसके इस हंगामे की आवाज सुनकर परिसर के लोग जाग गए. उन्होंने इसकी सूचना फ्रेजरपुरा पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मंगेश पछेल को तलवार के साथ गिरफ्तार किया है. इस घटना से रात ढाई बजे के करीब किशोर नगर परिसर में तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी. वहीं लोगों में भय देखा गया. पुलिस ने मंगेश पछेल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.