अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

टिप्पर और दुपहिया की भिडंत में 3 की मौत

वाशिम जिले के कारंजा लाड शहर की घटना

कारंजा लाड (वाशिम)/दि.14 – जिले के कारंजा लाड शहर के सावरकर चौक में शुक्रवार 14 फरवरी को दोपहर 1 बजे के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में दुपहिया पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि तीसरे मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. दुर्घटना में मृतकों के नाम कारंजा निवासी विजय नारायणराव मसनकर (33) और सागर प्रकाश काले (30) है. जबकि अस्पताल में उपचार के दौरान अक्षय भीमराव चव्हाण (32) की मृत्यु होने के समाचार है.
जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक युवक आज दोपहर 1 बजे के दौरान कारंजा लाड के सावलकर चौक से एक ही दुपहिया पर सवार होकर जा रहे थे. तब एमएच-30/बीसी-7074 क्रमांक का टिप्पर कारंजा से मूर्तिजापुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था, तब चौराहे पर मोड पर टिप्पर ने दुपहिया को उडा दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, टिप्पर के साथ दुपहिया सावलकर चौक से देशमुख लॉन तक घसीटती चली गई और वहां से टिप्पर चालक फरार हो गया. इस भीषण हादसे में विजय मसनकर और सागर काले की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. अक्षय चव्हाण को गंभीर अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कारंजा पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मृतकों के शव सरकारी अस्पताल पहुंचा दिये है. आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की है.

Back to top button