अमरावतीमुख्य समाचार

भीषण कार हादसे में 3 की मौत

 नागपुर हाईवे पर खाई में जा गिरी कार

  • एक शव पेड पर, दुसरा गाडी में, तीसरा नाली में मिला

तिवसा/प्रतिनिधि दि.30 – अमरावती-नागपुर हाईवे पर वर्धा जिलांतर्गत चिस्तुर गांव के पास नागपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार चालक का नियंत्रण छूट जाने की वजह से सीधे खायी में जा गिरी. शुक्रवार की सुबह 7 बजे घटित इस हादसे में कार चालक सहित कार में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद एक शव खाई में स्थित पेड पर लटका मिला, वहीं दूसरा शव गाडी में और तीसरा शव नाली में बरामद हुआ. तीनों मृतकों की शिनाख्त बडनेरा निवासी अमित भोवते (32), अमरावती निवासी शुभम गारोडे (25) तथा राजुरा निवासी आशिष माटे के रूप में हुई है. वहीं हादसे में एक युवक आश्चर्यजनक तरीके से बाल-बाल बच गया है, जिसका नाम शुभम भोयर बताया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यह चारों युवक एमएच 30/पी 3214 क्रमांक की स्विफ्ट डिझायर कार में सवार होकर अमरावती से नागपुर की ओर जा रहे थे तथा चिस्तुर गांव के पास वाहन चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह तेज रफ्तार कार रास्ते के किनारे पलाश के झाड से टकराने के बाद हवा में लहराते हुए खाई में जा गिरी. जिसके बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही तिवसा थाने के पुलिस निरीक्षक पवन भांबूरकर, जमादार राजेश साहू, सुधीर डांगे, श्याम गहाट, राहूल अमोने, अनिल चिलघर, देवेंद्र गुर्जर, विजय उईके व रमेश परबत तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत करने के बाद घायल युवक सहित 3 मृतदेहों को खाई से बाहर निकाला जा सका.

Related Articles

Back to top button