अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

ट्रक-आयशर की भिडंत में 3 की मौत

बुलढाणा/दि.8 – समिपस्थ मलकापुर के पास स्थित तलासवाडा फाटा के निकट मालवाहक ट्रक व आयशर वाहन के बीच हुई भिडंत के चलते 3 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ. समाचार लिखे जाने तक मृतकों व घायल व्यक्ति के नामों का पता नहीं चल पाया था.
वहीं इस हादसे की वजह से दोनों ओर का यातायात बाधित हुआ और वाहनों की लंबी कतारे लग गई. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचा तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक से हटाकर अन्य वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया गया.
स्थानीय नागरिकों द्वारा आरोप लगाया गया कि, टोल नाके की लापरवाही के चलते एक तरफा यातायात शुरु रखे जाने की वजह से यह हादसा घटित हुआ.

 

Back to top button