महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिलेटीन विस्फोर्ट में 3 मजदूरों की मौत

नासिक में कुआ खुदाई के दौरान हादसा

नासिक./दि.19 – समीपस्थ त्र्यंबकेश्वर तहसील अंतर्गत हरसूल क्षेत्र के हिरडी गांव में कुएं की खुदाई करते समय जिलेटीन के विस्फोर्ट में तीन मजदूरों के मारे जाने की घटना घटित हुई है. तीनों मजदूरों की शिनाख्त बीड जिले के आष्टी निवासी लहु महाजन, विभिषण जगताप व आबा कोरडे के तौर पर हुई है. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. जानकारी के मुताबिक कुएं को और अधिक गहरा खोदने के लिए जिलेटीन का प्रयोग कर विस्फोर्ट किया गया था. लेकिन इस विस्फोर्ट की चपेट में मौके पर मौजूद तीन मजदूर आ गए, जिनकी मौत हो गई.

Back to top button