अमरावतीमुख्य समाचार

३ लाख ९२ हजार का वसूला गया जुर्माना

नो पार्किंग में वाहन रखनेवालों पर गिरी गाज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – यातायात के नियमों का पालन करना सभी के लिए बंधनकारक है. बावजूद इसके यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने का काम वाहन धारक करते नजर आते है. नियमों को ताक पर रखनेवाले वाहन धारको के खिलाफ कार्रवाई करना यातायात पुलिस विभाग की ओर से आरंभ कर दिया गया है. बीते एक माह से नो पार्किंग (No parking) में वाहन रखनेवाले वाहनधारको के वाहन जब्त कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई यातायात पुलिस विभाग के पूर्व विभाग की ओर से की गई है. जिसके तहत ३ लाख ९२ हजार रूपये का दंड वसूलकर यातायात पुलिस विभाग की तिजोरी में जमा किए गये है.
यहां बता दे कि यातायात विभाग की ओर से सड़कों पर फर्राटे से दौडऩेवाले वाहनों की गति पर अंकुश लगाने के साथ ही वाहनधारको से यातायात नियमों का पालन करवाना भी मुख्य उद्देश्य है. लेकिन अक्सर देखा गया है कि वाहन धारक बेखौफ होकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है. शहर में तो वाहन धारक यातायात पुलिस कर्मी के सामने से ही तेज फर्राटे से वाहन दौड़ाते नजर आते है. पकड़े जाने पर यातायात पुलिस कर्मियों के साथ ही वाहन धारको को उलझते हुए देखा जा सकता है. शहर में वाहन धारको की सबसे बड़ी समस्या है कि जहां पर नो पार्किंग का संदेश अथवा बोर्ड लिखा होता है वहीं पर वाहन धारक अपने वाहनों को खड़ा कर देते है. जबकि नो पार्किंग में वाहन खड़े करना कानूनन अपराध है. फिर भी वाहन धारक बाज नहीं आ रहे है. बीते एक माह में अमरावती पूर्व विभाग के यातायात पुलिस विभाग की ओर से शहर में नो पार्किंग की जगह पर अपने वाहन खड़े करनेवाले वाहन धारको के वाहनों को जब्त करने का काम किया गया. नो पार्किंग में वाहन रखनेवाले १९८० वाहन धारको के खिलाफ कार्रवाई कर ३ लाख ९२ हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है. पूर्व यातायात पुलिस विभाग की एक माह में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. यातायात पुलिस विभाग की ओर से नो पार्किंग में वाहन रखनेवाले वाहनधारको के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहने की जानकारी यातायात पूर्व विभाग के पुलिस निरीक्षक लांडे ने दी है.

Related Articles

Back to top button