अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – वर्तमान दौर में ऑनलाइन धोखाधडी का प्रमाण काफी बढ गया है. अनेक लोग ऑनलाइन धोखाधडी का शिकार होते है. इनमें से कुछ लोगों को ऑनलाइन धोखाधडी होने पर भी रकम वापस नहीं मिल पाती है. जबकि कुछ लोगों को सायबर सेल की मदद से रकम भी मिल रही है. आज सायबर सेल की टीम ने ऑनलाइन धोखाधडी का शिकार तीन लोगों को 3 लाख 64 हजार 613 रुपए की रकम लौटाई है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ थाना क्षेत्र के प्रमोद कॉलोनी में रहने वाले शिकायतकर्ता अविनाश गोंडाणे को 20 सितंबर 2020 से 24 सितंबर 2020 इस अवधि में अलग अलग नंबर से फोन आये. इस दौरान उन्हें फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश कर आर्थिक लाभ दिलवाने का लालच दिखाया गया. जिसके बाद अविनाश गोंडाणे ने विविध बैंक खातों में 4 लाख 86 हजार रुपए की रकम जमा करायी, लेकिन इसके बाद किसी भी प्रकार का आर्थिक लाभ नहीं मिल पाने पर उन्हें फ्राड होने का अहसास हुआ. जिसके बाद अविनाश गोंडाणे ने सायबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता से जांच करते हुए सायबर टीम ने संपूर्ण ट्रांजेक्शन का अभ्यास किया. जिसके बाद विविध बैंक अधिकारियों से संपर्क साधकर शिकायतकर्ता की कुल रकम में से 2 लाख 67 हजार 782 रुपयों की रकम शिकायतकर्ता को लौटाई. इसी तरह नमुना गली नं.4 में रहने वाले जयदीप शाह ने ओएलएक्स पर बेड बिक्री के लिए विज्ञापन डाला था. उनकों सायबर अपराधियों ने फोन कर बेड खरीदने की जानकारी दी. वहीं एडवॉन्स देने के लिए एक लिंक भेजी. जिसपर शिकायतकर्ता ने क्लिक करते ही उसके बैंक खाते से 57 हजार 341 रुपए की रकम कट गई. जिसके बाद उन्होंने तुरंत सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. सायबर पुलिस ने संबंधित बैंक अधिकारियों से संपर्क साधकर व पत्राचार करते हुए शिकायतकर्ता को 57 हजार 341 रुपए की रकम वापस लौटाई. इसी तरह गडगडेश्वर मंदिर के नजदीक गली नं.4 के न्यू पुष्पक कॉलोनी में रहने वाले अमोल मकवाने को सायबर अपराधियों ने एअरटेल कस्टमर केअर से बोलने का झांसा देते हुए टीम विवर एप प्ले स्टोअर से डाउनलोड कर इन्स्टाल करने की जानकारी दी. इसके बाद अमोल ने एप इन्स्टॉल किया. यह एप इन्स्टॉल होने के बाद सायबर अपराधियों ने उसका आयडी मांगा. वह आयडी देने के बाद डेबीड कार्ड से रिचार्ज करने की जानकारी दी. जिसके बाद अमोल के खाते से 49 हजार 500 रुपए की रकम कम हो गई. ऑनलाइन फ्राड होने की जानकारी मिलने पर अमोल ने तुरंत सायबर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायतकर्ता ने पेटीएम के जरिये यह व्यवहार किया था. जिसके बाद पेटीएम अधिकारी से संपर्क साधकर व पत्राचार करते हुए 39 हजार 940 रुपयों की रकम शिकायतकर्ता को लौटाई. सायबर पुलिस ने तीनों शिकायतकर्ताओं को 3 लाखए 64 हजार 613 रुपए की रकम लौटाई. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, एपीआई रविंद्र सहारे, पुलिस उपनिरीक्षक कपील मिश्रा, पुलिस कर्मी जगदीश पाली, चैतन्य रोकडे, दिपक बदरके, शैलेंद्र अर्डक, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धंदर, ताहेर अली, पंकज गाडे, प्रशांत मोहोड, सचिन भोयर, उल्हास टवलारे, गोपाल सोलंके, मयुर बोरेकर ने की.