नया अकोला के बाद अब कठोरा में 3 लाख की चोरी
शहर से सटीक ग्रामीण बस्तियां चोरों के निशाने पर
-
दोनों गांव है चांदूर बाजार मार्ग पर
-
केवल पुलिस थाने अलग-अलग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – पिछले कुछ दिनों से अमरावती शहर से सटीक ग्रामीण बस्तियां चोरों के निशाने पर है. पिछले सप्ताह अज्ञात चोरों ने अमरावती-चांदूर बाजार मार्ग पर नया अकोला गांव में एक ही रात 4 घरों में सेंधमारी का प्रयास किया था. जिसमें से एक घर से लाखों रुपयों का माल भी चोर उडा ले गए थे. इस घटना के आरोपी अभी पुलिस के हाथ लगे ही नहीं थे कि परसो रात नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कठोरा गांधी गांव में सेंध लगाते हुए चोरों ने एक घर से 3 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिये. विशेष बात यह कि एक सप्ताह के दौरान नया अकोला व कठोरा गांधी इन दो गांवों में बडी सेंधमारी हुई और यह दोनों गांव चांदूर बाजार रोड पर आते है. केवल दोनों के पुलिस थाने अलग अलग है. नया अकोला यह वलगांव थाना क्षेत्र में आता है, तो कठोरा गांधी यह नांदगांव पेठ पुलिस थाने में आता है. हालांकि इन दोनों चोरी की घटनाओं में आरोपी का पता लगाने में पुलिस सफल नहीं हो पायी है.
जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर निवासी मिलिंद मनोहर जवंजाल के पिता मनोहर जवंजाल यह कठोरा गांधी गांव में रहते है. परसो रात वे परिवार के साथ घर में सोए थे. उस समय अज्ञात चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश किया और सोने के जेवरात व नगद 70 हजार रुपए इस तरह कुल 2 लाख 90 हजार रुपए कीमत के माल पर हाथ साफ किया है. घर में चोरी हो जाने की यह घटना कल रविवार को सुबह प्रकाश में आने के बाद मिलिंद मनोहर जवंजाल ने कल थाने में शिकायत दर्ज की. उन्होंने कहा कि कल सुबह उनके पिता मनोहर जवंजाल जब निंद से जागे तब उन्हें घर का दरवाजा खुला दिखा व अलमारी से सभी सामान अस्ताव्यस्त पडा दिखाई दिया. अलमारी के जेवरात ओर नगर 70 हजार रुपए मात्र चोरी गए थे. शिकायत पर पुलिस ने दफा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की है. घटनास्थल पर कल पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही क्राईम ब्रांच का दल भी गया था, लेकिन सेंधमारों का क्ल्यू लगाने पुलिस दल विफल रहा.