अकोलामुख्य समाचार

सोयाबीन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

43.61 लाख रुपए का माल बरामद

* बालापुर, बार्शीटाकली, बोरगांव मंजू, पिंजर पुलिस थाने में भी है अपराध दर्ज
* सोयाबीन तेल फैक्ट्री से 6 बार चोरी की घटना को अंजाम दिया
अकोला/ दि.4– सोयाबीन तेल की फैक्ट्री से छह बार सोयाबीन की चोरी करने वाले गिरोह के विठ्ठल महेंगे, देवानंद महेंगे, अविनाश महेंगे यह तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 430 क्विंटल सोयाबीन, ट्रक, महिंद्रा कार, ऐसे कुल 43 लाख 61 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता पायी है. इन चोरों ने बालापुर, बार्शीटाकली, बोरगांव मंजू, पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार रिधोरा के पास स्थित फैक्ट्रीस से 325 क्विंटल सोयाबीन चोरी की शिकायत बालापुर थाने में दी गई थी. जिससे ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक संतोष महल्ले ने पीएसआई मुकूंद देशमुख के मार्गदर्शन में एक दल तैयार कर तहकीकात शुरु की. दल ने जांच के दौरान शेगांव से विठ्ठल महेंगे, देवानंद महेंगे, अविनाश महेंगे को गिरफ्तार कर लिया. कडी पूछताछ में उन्होंने कई जगह से चोरी करने की बात कबूल की. उनके घर के सामने सोयाबीन से लदा ट्रक क्रमांक एमएच 04/जीएफ-2284 खडा था. अभिलेखों की खोज से पता चला कि, आरोपियों के खिलाफ बालापुर पुलिस थाने में 3, बार्शीटाकली में 1, बोरगांव मंजू में 1 और पिंजर पुलिस थाने में 1 अपराध दर्ज है. इस कार्रवाई के दौरान 6 जगह की गई चोरी के मामले में 28 लाख 13 हजार मूल्य की 430 क्विंटल सोयाबीन चोरी हुई हैं. अपराध में उपयोग किया गया 5 लाख रुपए का ट्रक, 10 लाख रुपए कीमत की महेंद्रा कार क्रमांक एमएच 30/एझेड-7671, 48 हजार रुपए कीमत का मोबाइल इस तरह कुल 43 हजार 61 हजार रुपए का माल बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली.

Related Articles

Back to top button