अमरावती में मिले कोविड के 3 नए वैरियंट
पहले अमरीका व यूरोप में मिले थे यही वैरियंट
अमरावती/दि.25 – विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर सहित जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ रही है और अमरावती में कोविड संक्रमित पाए गए मरीजों में कोरोना वायरस के तीन नये वैरियंट का संक्रमण रहने की जानकारी सामने आयी है. इससे पहले ये वैरियंट यूरोप व अमरीका में भी पाए जा चुके है, ऐसी जानकारी है. वहीं सरकारी कोविड टेस्ट लैब के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत ठाकरे के मुताबिक इन नये वैरियंट से घबराने की कोई जरुरत नहीं है. लेकिन प्रत्येक व्यक्ति ने सावधानी व सतर्कता जरुर बरतनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, विगत 27 फरवरी से अब तक शहर सहित जिले में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 47 मरीजों के सैंपल जांच हेतु पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु परीक्षण प्रयोगशाला में भिजवाए गए थे. जहां से मिली रिपोर्ट के मुताबिक एक सैंपल में एक्सबीडी.1 नामक नया वैरियंट पाए जाने की जानकारी मिली है. इसके अलावा अन्य दो नये वैरियंट मिलने की भी जानकारी है. जिसकी आवश्यक पडताल चल रही है.
वहीं जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने बताया कि, इस समय अमरावती जिले में कोविड के 35 एक्टीव पॉजिटीव मरीज है. जिनमें लक्षण काफी सौम्य रहने के चलते उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है, लेकिन मरीजों की संख्या व लक्षण की तीव्रता बढती है, तो जिला सामान्य अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड की तैयारी भी की गई है. फिलहाल इसी वार्ड में एच3एन2 वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिले में अब तक एच3एन2 के 5 मरीज पाए गए है. जिसमें से 3 मरीजों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती रखा गया है. वहीं 2 मरीजों को डिस्चार्ज दिया जा चुका है.