युवती से दुराचार व ब्लैकमेलिंग मामले में 3 नामजद
आरोपियों में 2 नाबालिगों का भी समावेश
* घटना से चांदूर बाजार में फैला था तनाव
चांदूर बाजार/दि.3 – एक महाविद्यालयीन छात्रा को अपने प्रेमजाल में फांसते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाते हुए उसे ब्लैकमेल करने के मामले में चांदूर बाजार पुलिस ने गत रोज 3 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. जिसमें से दो आरोपी नाबालिग बताये गये है. ऐसे में शेख साद उर्फ सुफियान शेख साजिद (19, सरफाबाद, चांदूर बाजार) को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में लिया है. वहीं अन्य दो नाबालिगों को रिमांड होम भेजा गया है.
बता दें कि, गत रोज चांदूर बाजार के एक कॉलेज की छात्रा रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने चांदूर बाजार पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, जब वह कक्षा 8 वीं में थी, तब उसकी शेख साद उर्फ सुफियान से जान पहचान हुई थी और जब वह कक्षा 11 वीं में थी, तब दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरु हुए थे. जिसके चलते दोनों के अक्सर ही मुलाकात हुआ करती थी. ऐसे में 9 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे उसकी चांदूर बाजार तहसील कार्यालय के सामने शेख साद से मुलाकात हुई, तो शेख साद उसे गीताई कॉम्प्लेक्स में सेंट्रल बैंक के उपर अपने एक दोस्त के कमरे में लेकर गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये. इसके करीब 8 दिन बाद शेख साद ने उसे बताया कि, जब वह उससे मिलने उसके दोस्त के कमरे में आयी थी, तो उसने कमरे में एक कैमरो छिपाकर रखा था और उसका वीडियो भी बनाया था. ऐसे में अगर उसने इस संबंध के बारे में किसी को बताया, तो वह उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इससे डरकर उसने इस बारे में अपने माता-पिता को कुछ भी नहीं बताया. वहीं इसके बाद 1 जनवरी 2025 को उसके चाचा ने उस वीडियो के बारे में उसके पिता को बताया. जिसका सीधा मतलब था कि, शेख साद ने धोखे से निकाले गये वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिससे उसकी समाज में बदनामी हुई.
इस शिकायत के आधार पर चांदूर बाजार पुलिस ने शेख साद उर्फ सोफियान शेख साजिद सहित दो नाबालिगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (1), 351 (2) (3), 3 (5) पोक्सो एक्ट की धारा 3 (1) (डब्ल्यू) (1) (2), 3 (2) (वी) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 (ए) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए शेख साद को गिरफ्तार किया. साथ ही मामले की जांच शुरु की. वहीं गत रोज यह मामला बजरंग दल द्वारा उठाये जाने पर चांदूर बाजार शहर में अच्छा खासा तनावपूर्ण माहौल बन गया था.
* संतप्त भीड ने ‘उस’ कमरे पर बोला धावा, तोडफोड की
वहीं इस मामले के सामने आते ही संतप्त लोगों की भीड ने सेंट्रल बैंक की उपरी मंजिल पर स्थित उस कमरे पर धावा बोला. जहां पर पीडिता के साथ दुराचार करते हुए उसका अश्लील वीडियो बनाया गया था. इस समय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि, यह कमरा 1 हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से युवाओं को ‘प्राइवेसी’ हेतु उपलब्ध कराया जाता था और इस कमरे में बेहद आपत्तिजनक हरकते होने के साथ ही युवतियों को बहला-फुसलाकर लाते हुए उनके अश्लील वीडियो बनाये जाते थे. अत: जिस व्यक्ति का यह कमरा है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
* बढ सकती है आरोपियों की संख्या
इस गंभीर मामले की नजाकत को समझते हुए क्षेत्र के परिविक्षाधीन एसडीपीओ व आईपीएस अधिकारी शुभम कुमार भी आज सुबह चांदूर बाजार शहर पहुंचे. जिनके मार्गदर्शन में चांदूर बाजार पुलिस ने मामले की जांच पडताल करनी शुरु की. संभावना है कि, जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढेगी, वैसे-वैसे इस मामले में लिप्त आरोपियों की संख्या भी बढ सकती है. इसके अलावा पुलिस द्वारा इस बात की पडताल भी की जा रही है कि, क्या चांदूर बाजार शहर में ऐसे और भी संदिग्ध स्थान कार्यरत है, जहां युवतियों का यौन शोषण हो रहा है.