दुकान में सेंधमारी करते रंगेहाथ पकडे गए 3 चोर
अकोला /दि.11– स्थानीय सिविल लाईन्स पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर परिसर में लूटपाट करने के इरादे से एक दुकान में घुसे तीन चोरों को पुलिस एवं होमगार्ड दल के जवानों ने क्षेत्र के युवकों की सहायता से रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी उमेश जाधव व होमगार्ड राजेश घाटोले सोमवार की रात जवाहर नगर परिसर में गश्त लगा रहे थे. तब उन्हें सौजन्य मार्केट स्थित सागर प्रोविजन्स नामक दुकान का शटर थोडा सा मुडा हुआ दिखाई दिया. जिसके सामने दुपहिया वाहन लेकर दो युवक खडे थे. ऐसे में वे उस दुकान की ओर बढे तो दोनों युवक मौके से भाग गए. इस समय दुकान में चोरी होने का संदेह होने पर जब उन्होंने दुकान के भीतर जाकर देखा, तो वहां पर अन्य तीन युवक मौजूद थे. जिसमें से एक के पास लोहे की रॉड व दुसरे के पास लकडी की मुठ रहने वाली लोहे की हथौडी थी. पुलिस को देखते हुए तीनों चोरों ने उन पर धावा बोला और वहां से भागने का प्रयास किया. ऐसे में जाधव व घाटोले ने तीनों चोरों को पकडकर चीख-पुकार मचाई, तो परिसर में रहने वाले शुभम हिवराले व गणेश नाईक ने तुरंत आगे आकर आरोपियों को पकडने में पुलिस की मदद की. पकडे गए आरोपियों के नाम विनायक महेंद्र येन्नावार (22, सोपीनाथ नगर, डाबकी रोड), चेतन चंदू निवाने (18, शिवाजी नगर, नवाबपुरा, पुराना शहर) व गौरव गजानन बोडले (26, काटेपूर्णा, नई बस्ती) का समावेश है. जिनके खिलाफ सिविल लाईन पुलिस थाने में भादंवि की धारा 399 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.