-
निवेशकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
-
पुलिस आयुक्त को सौंपा निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – ‘ई-प्राईम सेल’ नामक ऑनलाइन कंपनी ने अमरावती शहरवासियों को अपनी कंपनी में निवेश करने बडे-बडे झांसे देकर उनके साथ आर्थिक धोखाधडी की. ‘ई-प्राईम सेल’ इस कंपनी ने लोगों से वादा किया था कि वे जितने रुपए कंपनी में जमा करेंगे उतने रुपये की उन्हें घरेलू इस्तेमाल की वस्तुएं मिलेगी. खरीदी की हुई वस्तु कंपनी व्दारा फिर से बिक्री कर मिलने वाला उत्पन्न निवेशकर्ताओं के खाते में जमा होगा, इस तरह का झांसा देकर अमरावती के लगभग 3 हजार के करीब लोगों के लाखों रुपए लेकर कंपनी ने धोखाधडी की.
शिकायतकर्ता बिच्छू टेकडी निवासी मोहम्मद साबिर ने 29 फरवरी को 5 हजार रुपए जमा किये और घरेलू इस्तेमाल की वस्तुएं खरीदी की. किंतु खरीदी की हुई वस्तु कंपनी व्दारा फिर बिक्री कर मिलने वाला उत्पन्न उनकी राशि में जमा नहीं हुआ, लेकिन कम दिनों में ज्यादा रकम हासिल करने के उद्देश्य से वहादत कॉलोनी निवासी इमरान खान, मुशिर कॉलोनी निवासी परवेज खान, गुलिस्ता नगर निवासी मोहम्मद मुस्तकिन और छाया नगर निवासी मोईद्दीन तारीक आदि ने दी. इस कंपनी में निवेश किया. मोहम्मद मुस्तकीन ने 45 हजार रुपए कंपनी में जमा किये थे, लेकिन जब उन्हें लगा कि उनके साथ धोखाधडी हो रही है तब वे कंपनी के प्रमोटर नागपुर के कलमना निवासी मनोज कापसे से मिलने गए. साथ ही इस कंपनी का कार्यालय नागपुर के बद्रीनाथ चौक पर है. जिसे ताला दिखाई दिया. इस कंपनी में मनोज कापसे, उत्तम पटेल, पुष्पक पटले व रश्मी मसराम यह संचालक है. इन चारों ने उनके साथ धोखाधडी की. इसी तरह शहर के अनेक लोगों के साथ धोखाधडी की गई. धोखाधडी हुए अन्य लोगों में जुनैद अहमद, फजलुर रहमान, शहबाज कुरैशी, वकार अहेमद, एस.के.सोहेल, मोहम्मद सोहेल आदि का भी समावेश है. जिन्होंने आज पुलिस आयुक्त से भेंट कर सायबर क्राईम में शिकायत दर्ज की.