अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – स्थानीय मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के मुताबिक आगामी 3 से 6 फरवरी के दौरान विदर्भ में कुछ स्थानों पर हलके व मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. साथ ही आगामी दो दिनोें के दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी भी आ सकती है. जिससे कडाके की ठंड महसूस होने का अनुमान है.
प्रा. अनिल बंड के मुताबिक इस समय मराठवाडा में 900 मीटर उंचाई पर तथा राजस्थान में डेढ से दो किमी की उंचाई पर चक्राकार हवाएं चल रही है. साथ ही अरब सागर और श्रीलंका के पास द्रोणीय स्थिति बनी हुई है. जिसकी वजह से मध्य भारत में पूर्व की ओर से ईस्टर्ली व पश्चिम की ओर से वेस्टर्ली हवाएं चल रही है. इन विपरित हवाओं का मध्य भारत के पास संगम होने की वजह से आगामी दिनों में हल्की व मध्यम स्तर की बारिश होने और कडाके की ठंड पडने के पुरे आसार है. साथ ही उन्होंने बताया कि, 30 जनवरी को अमरावती में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिसमें आगामी दो-तीन दिनोें में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है.