
पणजी/दि.2 – समिपस्थ म्हापसा क्षेत्र के हडफडे में शनिवार को तडके दो वाहनों के बीच हुई भीषण टक्कर होने के चलते तीन पर्यटकों की मौत हो गई. वहीं एक विदेशी पर्यटक गंभीर रुप से घायल हुआ है. यह हादसा हडफडे स्थित रशियन क्लब के पास घटित हुआ.
पता चला है कि हैदराबाद व नाशिक में रहने वाले 5 दोस्त गोवा में घुमने-फिरने हेतु आए थे और कल सभी लोग हडफडे स्थित एक रेस्टारेंट में गए थे. जहां से आज तडके बाहर निकलने के बाद रास्ते की दूसरी ओर खडी अपनी कार में बैठने की तैयारी करते समय यह हादसा घटित हुआ. जिस समय सभी लोग अपनी कार में बैठ रहे थे. तभी पीछे से आयी दूसरी कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि, पिछली सीट पर बैठने का प्रयास कर रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टक्कर मारने वाली कार को चला रहा विदेशी पर्यटक बुरी तरह से घायल हो गया, जो हादसे के बाद अपने वाहन सहित रास्ते के किनारे स्थित नाले में जा गिरा. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने पंचनामा करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. वहीं हादसे में घायल रुसी पर्यटक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.