अमरावतीमुख्य समाचार

30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन

समापन अवसर पर कोविड योध्दाओं का किया गया सत्कार

अमरावती/दि.29- स्थानीय विलास नगर मोरबाग प्रभाग की नगरसेविका सोनाली करेसिया तथा भाजपा पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता सतीश करेसिया द्वारा विलास नगर परिसर में महिलाओं व युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन किया गया था. जिसका आज शुक्रवार 29 अक्तूबर को समारोहपूर्वक समापन किया गया.
इस समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अध्यक्षता में आयोजीत कार्यक्रम में शिबिर के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र देने के साथ ही कोविड काल के दौरान अपने प्राणों की परवाह किये बिना जनसेवा करनेवाले कोविड योध्दाओं का भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर ज्योति खंडारे, अनिता सावले, संध्या गाडे, वैशाली खंडारे, ज्योत्सना वानखडे, चंदा गुगलमाने, आशा धवने, रविना तांबेकर, अनुराधा रौराले, स्वाती मसराम, जया कांगडे, स्वाती खंडारे, पूजा निंबालकर, सुषमा पवार, करिश्मा चौरासे, स्वाती खडसे, स्वाती वाघमारे, सुशिला वर्मे, अलका वानखडे, कंचन ढोके, सोनाली सरवैय्या, मोनिका साहू, वैशाली डवरे, श्रध्दा कोठाले, प्रिया खडसे, रोशनी घोम, शारदा विश्वकर्मा, पिंकी विश्वकर्मा, सोनाली पाटणकर, पुष्पा पखाले, कविता निकालजे, सलोनी वाघमारे, गार्गी वानखडे, प्रगती शर्मा, प्रियंका हांडे, ऋतुजा काले, पूर्वा शर्मा, कविता कोठवाल सहित क्षेत्र की अनेकों महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button