वर्धा/दि.१० – जिले के हिंगणघाट शहर के एक छात्रावास के ३० छात्रों की आज एंटीजन टेस्ट किए जाने के बाद सभी छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है. सभी छात्रों को आयसोलेशन में रखा गया है. एक ही समय पर छात्रावास के लगभग ३० छात्र कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की अलर्ट हो चुकी है.
बता दें कि शहर की एक नामचीन सामाजिक संस्था की ओर से यह छात्रावास चलाया जाता है. यहां पर रहनेवाले छात्र शहर की एक निजी स्कूल में पढते है. मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास के एक छात्र को कोरोना का संक्रमण हुआ था. उसका निजी चिकित्सक के पास उपचार चल रहा है. उसके संपर्क में आने से ही अन्य छात्र भी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी है. कुल ३९ छात्रों की कोरोना टेस्ट करायी गई थीं. इनमें १० से १६ वर्ष आयुसमूह के ३० छात्र पॉजीटीव पाए जाने की जानकारी उपजिला अस्पताल के डॉ.विजय कुनघाडकर ने दी.