महाराष्ट्रमुख्य समाचार

30 हजार शिक्षक भर्ती

अजीत पवार ने केसरकर के प्रस्ताव को दी हरी झंडी

पुणे दि.9– प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज कहा कि 30 हजार शिक्षक भर्ती की जाएगी. शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. मराठी और अंगे्रजी दोनों माध्यम के अध्यापकों की भर्ती करने की घोषणा करते हुए पवार ने स्पष्ट कर दिया कि अंग्रेजी माध्यम की तरफ लोगों का रुझान देखते हुए निर्णय किया गया है. इसके पीछे मराठी भाषा को कमतर समझना अथवा उसका महत्व कम करने का कोई इरादा नहीं है. वे पुणे में जिला शिक्षक पुरस्कार वितरण और विद्यार्थी सत्कार समारोह में बोल रहे थे. पालकमंत्री चंद्रकात दादा पाटिल भी उपस्थित थे. पवार ने सरकारी शालाओं में विधायक और सांसदों के बच्चों के न पढने के विषय में भी बहुत स्पष्ट कहा कि सरकार प्रयत्न कर रही है, फिर भी शालाओं का स्तर ठीक नहीं होने से विधायक और सांसदों के बच्चे निजी शालाओं में पढते दिखते हैं. उन्होंने अपने अंदाज में सरकारी शालाओं के रिजल्ट को लेकर अध्यापकों को आडे हाथ भी लिया. पवार बोले की अपने बच्चों को कहा पढाना है, इसका अधिकार पालकों का है. विद्यार्थियों से उन्होंने पुरानी राह पर चलने की बजाए नए मार्ग बनाने का आहवान किया.

Related Articles

Back to top button