अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में 30 वाहनो के जरिये लगेगी गश्त

9 सीआर वैन का भी रहेगा ‘वॉच’

  • कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने पर विशेष जोर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – शहर में इन दिनों चोरी व सेंधमारी की घटनाओ में काफी हद तक इजाफा हो रहा है. साथ ही साथ राह चलती महिलाओ के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र झपट लेने की घटनाएं भी बडे पैमाने पर घटित हो रही है. ऐसे में शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के साथ ही रात के समय संदेहित आरोपियों पर नजर रखने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय में 30 से अधिक वाहनों द्वारा गश्त लगायी जानी शुरू की गई है. इन वाहनो में 9 से अधिक सीआर मोबाईल वैन, बिट मार्शल तथा दामिनी पथकों का समावेश है.
बता दे कि, शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस थाना क्षेत्रो के अंतर्गत नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है. जिसके तहत सिटी कोतवाली, फ्रेजरपुरा, राजापेठ व गाडगेनगर में दो-तीन गश्ती वाहनों व दो सीआर वैन को तैनात किया गया है. वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में एक अथवा दो गश्ती वाहनों सहित एक सीआर वैन को तैनात किया गया है. साथ ही तीन पुलिस थानों में अब भी मोबाईल सीआर वैन की प्रतीक्षा की जा रही है. ज्ञात रहे कि, पुलिस मुख्यालय में विविध पथक के चार वाहनो सहित पुलिस विभाग के मोटर वाहन विभाग के 50 बडे वाहनों सहित 101 चार पहिया वाहनों का ताफा उपलब्ध है.

  • सालभर के दौरान 224 सेंधमारी व 844 चोरियां

शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2020 के दौरान 224 सेंधमारी की घटनाएं घटित हुई. जिसमें केवल 68 मामलों में आरोपियों को पकडने में पुलिस सफल रही. वहीं इस दौरान चोरी की 844 घटनाएं घटित हुई. जिसमें से 186 मामलों में ही पुलिस के हाथ सफलता लगी. शेष सभी मामलोें की जांच शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा खोजबीन की जा रही है.

  • मध्यवर्ती बस स्थानक में गश्त

अमरावती के मध्यवर्ती बस स्थानक में कई यात्रियों को बस में चढते व उतरते समय जेब कतरों व चोरों द्वारा निशाना बनाया जाता है. इस बात के मद्देनजर सिटी कोतवाली थाने के पुलिस पथक द्वारा यहां पर रोजाना दो से तीन बार गश्त लगायी जाती है. साथ ही इस परिसर में देर रात तक चलनेवाले होटलों को बंद कराने हेतु रोजाना रात 11 बजे सीआर वैन के जरिये गश्त लगायी जाती है. इसी तरह की गश्त रेल्वे स्टेशन चौक एवं रेल्वे स्टेशन परिसर में भी लगायी जाती है.

  • जीपीएस के जरिये नियंत्रण

प्रत्येक सीआर वैन को जीपीएस सिस्टीम के साथ जोडा गया है. साथ ही उनके वायरलेस एवं वॉकीटॉकी के जरिये कंट्रोल रूम को लाईव लोकेशन दिया जाता है. इसके अलावा प्रत्येक वरिष्ठ अधिकारी की सीआर वैन किस परिसर में गश्त लगा रही है, इसकी जानकारी के प्रसारण का कार्य वॉकीटॉकी के जरिये किया जाता है.

नई मोबाईल सीआर वैन व चार पहिया वाहन प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुए भेज दिया गया है. साथ ही बीट मार्शल पेट्रोलिंग वाहन मिलने का पुलिस विभाग को काफी फायदा होगा.
-आरती सिंह
पुलिस आयुक्त, अमरावती.

Related Articles

Back to top button