अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९ – जारी वर्ष 2020 के 11 माह के दौरान अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र से 301 दुपहिया वाहन चोरी गये. गत वर्ष की तुलना में यह संख्या यद्यपि थोडी कम है, लेकिन बावजूद इसके शहर में बडे धडल्ले के साथ दुपहिया वाहनों की चोरी हो रही है. वहीं इस दौरान शहर पुलिस केवल 47 दुपहिया वाहनों को रिकवर कर पाने में कामयाब रही.
बता दें कि, वर्ष 2019 में 1 जनवरी से 30 नवंबर के दौरान 337 दुपहिया वाहन चोरी हुए थे. जिसमें से 67 दुपहिया वाहन खोज पाने में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस द्वारा की जांच में पता चला है कि, शहर के मुख्य चौक-चौराहों तथा अस्पतालों के सामने से सर्वाधिक दुपहिया वाहन चोरी जाते है और चोरों द्वारा इन वाहनोें को ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रखा जाता, बल्कि बेहद कम पैसोें में इन वाहनों को बेच दिया जाता है. जिसमें एक जिले के वाहन दूसरे जिले में ले जाकर बेचे जाते है. जिसकी वजह से वाहनों को ढूंढने में भी काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. स्थानीय अपराध शाखा द्वारा हाल ही में कई दुपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से अन्य जिलों से चुराये गये दुपहिया वाहन भी बरामद किये गये. इसी तरह गाडगे नगर, सिटी कोतवाली व फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में हुई चोरियोें के मामलोें की भी जांच तेज गति से करते हुए वाहन चोरों के पास से करीब 47 वाहन बरामद किये गये. गिरफ्त में आये वाहन चोरों की टोली से मिली जानकारी से स्पष्ट हुआ है कि, दुपहिया वाहन चोरों का नेटवर्क समूचे विदर्भ क्षेत्र में फैला हुआ है.
-
उधार पैसे मांगने के नाम पर चोरी के वाहनों की बिक्री
पुलिस जांच में पता चला है कि, वाहन चोरों द्वारा अपने पास मौजूद वाहनोें को बेचने के लिए गरीब व जरूरतमंद लोगों को खोजा जाता है. बाद में उनसे संपर्क कर कहा जाता है कि, इस वक्त उन्हें पैसों की बहुत जरूरत है. अत: उन्हें कुछ पैसे उधार दिये जाये और जब तक रकम की वापसी नहीं होती, तब तक वे दुपहिया वाहन अपने पास रख सकते है. इस तरीके से महज हजार-दो हजार रूपये के बदले में चोरी के दुपहिया वाहन झांसा देते हुए अन्य लोगों को बेच दिये जाते है और बाद में पैसे लौटाने या वाहन वापिस लेने के लिए कोई आता भी नहीं है. जिसकी वजह से मामले की जांच करने और चोरी के वाहन को रिकवर करने में काफी विलंब लगता है.
शहर से चुराये गये दुपहिया वाहनों को जिले सहित अन्य जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में बेच दिया जाता है. ऐसी जानकारी सामने आयी है. अब तक दुपहिया चोरी करनेवाली पांच टोलियों को पकडा गया है. जिनके पास से अन्य जिलों से चुराये गये दुपहिया वाहन भी रिकवर किये गये है. इसके अलावा वाहन चोरी के अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है.
– डॉ. आरती सिंह
पुलिस आयुक्त, अमरावती