जिले में कोविड मरीजोें के लिए 3011 बेड उपलब्ध
-
अब भी 1655 बेड पडे है रिक्त
-
1356 बेड पर ही भरती है मरीज
-
34 मरीज वेंटिलेटर व 358 मरीज आयसीयू बेड पर
-
ऑक्सिजन बेड पर 440 व जनरल बेड पर 300 मरीज भरती
-
258 मरीज रखे गये है कोरोंटाईन सेंटर में
अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – इस समय अमरावती जिले में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है, उसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे द्वारा जिले में कोविड अस्पतालों, कोविड हेल्थ केयर सेंटरोें एवं कोरोंटाईन सेंटरोें की संख्या बढाने के साथ ही मरीजों को भरती करने हेतु बेड संख्या भी बढाई गई है. जिसके तहत जिले में कुल 3 हजार 11 बेड उपलब्ध कराये गये है, जिसमें से केवल 1356 बेड पर संक्रमित मरीजों को भरती रखा गया है और इस समय 1 हजार 655 बेड रिक्त पडे है. जहां पर नये मरीजों को भरती किया जा सकेगा.
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से जिले में इस बात को लेकर काफी हंगामा मचाया जा रहा है कि, जिले के सभी कोविड अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी अधिक हो गयी है और इस समय मरीजों को भरती करने हेतु कहीं पर कोई बेड उपलब्ध नहीं है. लेकिन ऐसे दावे पूरी तरह से हवा-हवाई कहे जा सकते है. क्योंकि इस समय जिले में जीतने मरीज भरती है, उससे अधिक बेड रिक्त पडे है.
इस संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक जिले में इस समय कुल 166 वेंटिलेटर बेड उपलब्ध है. जिसमें से 34 बेड पर मरीजों को भरती रखा गया है और 132 वेंटिलेटर बेड खाली है. इसी तरह 469 आयसीयू बेड की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें से 358 बेड पर मरीज भरती है और 111 आयसीयू बेड रिक्त है. इसके अलावा ऑक्सिजन बेड की संख्या 729 है. जिसमें से 440 बेड पर मरीज भरती है और 289 बेड रिक्त पडे है. वहीं कोविड अस्पतालों व कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में 548 जनरल बेड है. जिसमें से 300 बेड पर मरीज भरती रखे गये है और 248 बेड रिक्त है. वहीं कोविड कोरोंटाईन सेंटरोें में कुल 1 हजार 265 बेड की व्यवस्था है. जिसमें से 258 बेड पर मरीज भरती है और 1 हजार 7 बेड रिक्त पडे है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जिले में कोविड संक्रमित मरीजोें को भरती करने हेतु जरूरत के लिहाज से पर्याप्त संख्या में अलग-अलग सुविधावाले बेड उपलब्ध है और कहीं पर भी बेड अथवा चिकित्सा सुविधा की कोई कमी नहीं है. अत: नागरिकोें ने किसी भी तरह की हवा-हवाई बातों के झांसे में आकर बिना वजह पैनिक नहीं होना चाहिए.
-
कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति
कोविड अस्पताल कुल बेड मरीज भरती रिक्त बेड
सुपर स्पेशालीटी 424 315 109
दयासागर हॉस्पिटल 60 60 0
बेस्ट हॉस्पिटल 50 47 3
ेअंबादेवी हॉस्पिटल 70 40 30
ेेएक्झॉन हॉस्पिटल 150 124 26
ेहिलटाप हॉस्पिटल 75 26 49
वरूड हॉस्पिटल 18 14 4
ेमहावीर हॉस्पिटल 40 33 7
डॉ. पंजाबराव देशमुख 105 33 72
बख्तार हॉस्पिटल 28 26 2
बारब्दे हॉस्पिटल 20 10 10
गेटलाईफ हॉस्पिटल 60 52 8
ेसिटी हॉस्पिटल 45 41 4
ेझेनिथ हॉस्पिटल 105 87 18
ेगोडे हॉस्पिटल 60 23 37
कुटीर हॉस्पिटल 50 41 9
आर.आय.एम.एस. 68 61 7
ऑरचिड हॉस्पिटल 30 30 0
कुसुमांजली हॉस्पिटल 15 15 0
ट्रामा नांदगांव 71 20 51
एस.डी.एच. मोर्शी 20 11 19
कुल 1564 1109 446