अमरावतीमुख्य समाचार

एक ही दिन में 30,850 ने लगवाये टीके

रिकॉर्ड ब्रेक टीकाकारण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य प्रशासन ने 21 अगस्त को एक ही दिन के दौरान कुल 30 हजार 850 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया. जिसमें पहले व दूसरे डोज का समावेश था. इसे अब तक का सबसे रिकॉर्ड ब्रेक आंकडा माना जा रहा है.
बता दें कि, विगत कुछ दिनों के दौरान कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की उपलब्धता में अनियमितता रहने की वजह से कई बार टीकाकरण के काम को रोकना भी पडा. किंतु तमाम विपरित हालात से जूझते हुए स्वास्थ्य महकमे ने विगत 16 जनवरी से लेकर अब तक अमरावती जिले में 10 लाख नागरिकों का टीकाकरण किया. हालांकि शुरूआती दौर में जहां एक ओर नागरिकों का टीकाकरण को अत्यल्प प्रतिसाद मिल रहा था, वहीं दूसरी ओर नागरिकों का प्रतिसाद मिलना शुरू होने पर वैक्सीन की कमी महसूस होने लगी. इसमें भी कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेशन का महत्व सभी के समझ में आना शुरू हुआ. ऐसे में किसी समय वैक्सीन लेने को लेकर टालमटोल करनेवाले मेलघाट के चीचखेड गांव में 45 वर्ष से अधिक आयुवाले शत-प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण हुआ और यह गांव समूचे राज्य में 100 फीसद टीकाकरण करवानेवाला पहला गांव रहा.
कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के साथ ही टीकाकरण करवानेवाले नागरिकों की संख्या में भी इजाफा होना शुरू हो रहा था. जिसके चलते वैक्सीन की उपलब्धता कम पडने लगी थी, लेकिन अब विगत एक-डेढ माह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरपूर वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही है. साथ ही नागरिकों का भी अच्छा-खासा प्रतिसाद मिल रहा है. ऐसे में टीकाकरण के काम ने भी रफ्तार पकड ली है और विगत 21 अगस्त को एक ही दिन के दौरान रिकॉर्ड ब्रेक 30 हजार 850 वैक्सीन लगायी गयी.

  • किस दिन कितने टीके

3 जुलाई – 27 हजार 50
14 जुलाई – 25 हजार 214
17 अगस्त – 21 हजार 26
21 अगस्त – 30 हजार 850

  •  21 अगस्त को कहां कितने टीके लगे

मनपा क्षेत्र – 3,487
अमरावती ग्रा. – 2,753
अचलपुर – 2,522
अंजनगांव सुर्जी – 1,772
भातकुली – 2,369
चांदूर बाजार – 2,661
चांदूर रेल्वे – 1,585
चिखलदरा – 133
दर्यापुर – 3,175
धारणी – 50
धामणगांव रेल्वे – 2,268
मोर्शी – 1,816
नांदगांव खंडे. – 1,480
तिवसा – 2,078
वरूड – 3,387
डीएच – 308

Related Articles

Back to top button