मुख्य समाचार

बगाजी सागर के ३१ दरवाजे खुले

प्रति सेकंड ८५७ घनमीटर पानी की हो रही निकासी

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.२८ – समीपस्थ धामणगांव के पास स्थित बगाजी सागर बांध (Bagaji Sagar Dam) में लगातार बढ रहे जलसंग्रहण को देखते हुए इस बांध के ३१ दरवाजों को खोलकर यहां से प्रति सेकंड ८५७ घनमीटर जलविसर्ग किया जा रहा है. इस बांध की कुल जलसंग्रहण क्षमता २१६.८३ दलघमी है और शुक्रवार की सुबह तक यहां पर १८६.३६ दलघमी यानी ८५.९३ फीसदी जलसंग्रहण हो चुका था और यहां पर जलस्तर २८३.३२ मीटर की लेवल तक पहुंच गया था. जिसे देखते हुए निम्नवर्धा प्रकल्प के उपविभागीय अभियंता द्वारा इस बांध के ३१ दरवाजों को खोलकर यहां से वर्धा नदी में जलविसर्ग शुरू करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही वर्धा नदी के किनारे रहनेवाले सभी गांवों को पहले ही सतर्क कर दिया गया है.

Back to top button