अमरावतीमुख्य समाचार

31 गौवंश लदा ट्रक धरा गया

सावर्डी के पास तिवसा पुलिस ने पीछा कर पकडा

  • मोझरी से किया जा रहा था दस चक्का ट्रक का पीछा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – समीपस्थ नागपुर हाईवे पर नांदगांव पेठ से थोडा आगे स्थित सावर्डी गांव के निकट तिवसा पुलिस द्वारा एक 10 चक्का ट्रक को पीछा करने के बाद रूकवाया गया और इस ट्रक में 31 गौवंश लदे पाये गये. जिसमें से 3 गौवंश की ट्रक में ही मौत हो चुकी थी. पश्चात पुलिस द्वारा ट्रक मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक तिवसा पुलिस को विहिंप कार्यकर्ताओं के जरिये गुप्त सूचना मिली थी कि, एमपी-22/एच-0509 क्रमांक का एक ट्रक भंडारा से निकलकर नागपुर होते हुए अमरावती की ओर जा रहा है. जिसमें गौवंश तस्करी की जा रही है. साथ ही इस ट्रक की एस्कॉर्टिंग एक कार द्वारा की जा रही है. इसके बाद तिवसा पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए मोझरी से इस ट्रक का पीछा करना शुरू किया और सावर्डी में इस ट्रक को पकडा गया. रोके जाने के बाद की गई जांच पडताल में पाया गया कि, इस ट्रक में 31 गौवंश जानवर ठूंस-ठूंसकर लादे गये थे. जिसमें से तीन की ट्रक में ही मौत हो गई थी. वहीं अन्य 29 गौवंश को विश्व हिंदू परिषद की गौरक्षा शाखा के पदाधिकारियों के जरिये गौरक्षण संस्था में भिजवाया गया. इस समय ट्रक चालक शाकीर पवनी सहित एक अन्य को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई तिवसा पुलिस थाने के पीएसआई म्हस्के तथा पुलिस सिपाही रोहित मिश्रा व विशाल रंगारी द्वारा की गई. इस समय विहिंप के गौरक्षा प्रदेश प्रमुख विजय शर्मा व जिला मंत्री रूपेश राउत भी उपस्थित थे. जिन्होंने मोझरी के पशु संवर्धन अधिकारी को मौके पर गौवंश की जांच-पडताल करने हेेतु बुलाया. साथ ही सभी गौवंशों को चारे-पानी के लिए गौरक्षण संस्थान में रखने की व्यवस्था भी करायी.

Related Articles

Back to top button