अमरावतीमुख्य समाचार

31 मरीज वेंटीलेटर पर, 345 आयसीयू तथा 437 ऑक्सीजन बेड पर

  •  जिले में कोरोना मरीजों के लिए 2832 बेड का इंतजाम

  •  1390 बेड पर हैं मरीज भर्ती, 1442 बेड हैं अब भी रिक्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 27 – जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा कोविड अस्पतालों व हेल्थ केयर सेंटरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही मरीजों को भर्ती करने हेतु वेंटीलेटर, आयसीयू तथा ऑक्सीजन बेड सहित सामान्य बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, जिसके तहत जिले में इस समय कुल 2832 बेड उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें से 1390 बेड पर  मरीजों को भर्ती करते हुए उनका इलाज किया जा रहा है, वहीं इस समय 1442 बेड अब भी रिक्त पड़े हैं.
इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य महकमे की ओर से उपलब्ध कराए गये आंकड़ो के मुताबिक जिले में वेंटीलेटर की सुविधावाले 142 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 31 बेड पर मरीज भती हैं और 111 वेंटीलेटर बेड रिक्त है. वहीं आयसीयू बेड की संख्या 414 है, जिसमें से 345 बेड पर मरीज भर्ती हैं और 69 बेड रिक्त है. इसी तरह ऑक्सीजन बेड की संख्या 663 है, जिसमें  से 437 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है और 226 बेड रिक्त पड़े हैं.  इसके अलावा कोविड अस्पतालों व हेल्थ केयर सेंटरों में 490 जनरल बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिनमें से 294 बेड पर मरीज भर्ती हैं और 196 बेड रिक्त पड़े हैं. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा शुरू किये गये कोरोनंटाईन सेंटरों में 1265 मरीजों को रखने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, जहां पर इस समय 314 मरीज रखे गये हैं तथा 951 बेड अब भी रिक्त पड़े हैं.
ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए तमाम जरूरी व पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं और अब भी कई बेड रिक्त रहने से आनेवाले दिनों में कोरोना संक्रमित पाये जानेवाले मरीजों को भर्ती करने हेतु काफी बेड उपलब्ध है. हालांकि प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक नियमों का कड़ाई के साथ पालन करवाते हुए प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रीत किया जा सके.

Related Articles

Back to top button