31 तडीपारों की तलाशी, एक पर कार्रवाई
आयुक्तालय क्षेत्र में चलाया गया ऑल आउट ऑपरेशन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३०- शहर में घटीत होने वाले अलग-अलग अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अमरावती शहर में आल आउट ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिये है. जिसके तहत 29 नवंबर की रात 11 बजे से 30 नवंबर की दोपहर 2 बजे तक पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह के मार्गदर्शन में अमरावती शहर आयुक्तालय क्षेत्र में ऑल आउट ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 31 तडीपारों को ढुंढा गया व एक तडीपार के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा कुल 12 निगरानी बदमाशों के अलावा 21 अपराधियों को चेक कर उनके ठिकानों की जानकारी ली गई. वहीं धारा 188 के तहत तीन अपराध दर्ज किये गए. मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 12 व शराब बंदी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया. ऑल आउट मुहिम के तहत फरार आरोपियों कों ढुुंढकर हिरासत में लिया गया. ऑल आउट ऑपरेशन में पुलिस उपायुक्त परिमंडल एक व दो, सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक , सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस अमलदार ने कार्रवाई की.