ग्रामीण में एक माह दौरान 3124 नये मरीज मिले
24 ने तोडा दम, 1609 को मिला डिस्चार्ज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – इस समय जिले के शहरी इलाके के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रोें में भी कोरोना संक्रमण काफी तेज गति से अपने पांव पसार रहा है. विगत 31 जनवरी तक अमरावती जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 30 थी. जो अब बढकर 10 हजार 154 पर जा पहुंची है. यानी फरवरी माह के दौरान 28 दिनों में 3 हजार 124 नये संक्रमित मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से पाये गये है. पिछले माह के अंत तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रोें में 186 लोगों की मौतें हुई थी और अब यह आंकडा 210 पर जा पहुंचा है. यानी इन 28 दिनों के दौरान ग्रामीण इलाकों की 24 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान अच्छी बात यह भी रही कि, फरवरी माह के दौरान 1 हजार 609 मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला और इस समय तक ग्रामीण इलाकों के कुल 7 हजार 854 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं चिंता का विषय यह भी है कि, जनवरी माह के अंतिम दिन ग्रामीण क्षेत्रोें में केवल 599 एक्टिव पॉजीटिव मरीज थे. उनकी संख्या अब 2 हजार 90 पर जा पहुंची है. यानी मात्र एक माह के दौरान ग्रामीण इलाकों में एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या मेें चार गुना अधिक वृध्दि हुई है.
यदि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का थानानिहाय आकलन किया जाये तो इस समय परतवाडा व अचलपुर में कोरोना संक्रमितों के आंकडे में जबर्दस्त उछाल देखा जा सकता है. 31 जनवरी तक परतवाडा में 462 व अचलपुर में 221 कुल संक्रमित मरीज थे. वहीं 28 फरवरी को यह आंकडा बढकर क्रमश: 1 हजार 227 व 459 पर जा पहुंचा. इसका सीधा मतलब है कि, परतवाडा व अचलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबर्दस्त उछाल आया है. यहीं वजह रही कि, अमरावती मनपा व तहसील क्षेत्र के साथ-साथ प्रशासन द्वारा अचलपुर तहसील क्षेत्र में भी लॉकडाउन लगाया गया. वहीं विगत माह तक अंजनगांव में 565 कुल संक्रमित संख्या थी. जो अब बढकर 752 पर जा पहुंची है. इसे देखते हुए अंजनगांव सूर्जी को भी कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है. इसके अलावा जिले के अन्य ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार वृध्दि होती दिखाई दे रही है. जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा तमाम ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे है.
-
संक्रमण की स्थिति – तब और अब
पुलिस थाना क्षेत्र जनवरी अंत तक फरवरी अंत तक
धारणी 336 452
चिखलदरा 102 130
परतवाडा 462 1227
अचलपुर 221 449
चांदूर बाजार 222 378
शिरजगांव 180 180
सरमसपुरा 123 123
ब्राह्मणवाडा 76 76
अंजनगांव 565 792
पथ्रोट 153 153
रहिमापुर 150 150
दर्यापुर 416 515
येवदा 79 79
खल्लार 163 163
चांदूर रेल्वे 379 486
कुर्हा 195 195
तिवसा 326 618
दत्तापुर 545 545
तलेगांव 102 102
मंगरूल दस्तगीर 84 84
मोर्शी 361 562
शिरखेड 244 244
बेनोडा 221 221
वरूड 627 872
शे. घाट 145 145
आसेगांव 204 204
खोलापुर 106 106
नांदगांव खंडे. 262 311
माहुली 188 188
लोणी 168 168
मंगरूल चवाला 129 129
कुल 7030 10154