मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

32 हजार विद्यार्थियों के आधार अवैध

गुरुजी पर गाज का डर

यवतमाल/दि.6- आधार कार्ड वेलिडेशन प्रक्रिया सभी शालाओं के लिए बडा सिरदर्द साबित हो रही है. जिले में 32178 विद्यार्थियों के आधार कार्ड इनवैलिड होने की बात स्टूडंट पोर्टल के आंकडों से सामने आई है. जिससे संच मान्यता में अनेक अध्यापक अतिरिक्त होने का भय बढा है.
* सर्वर बहुत धीमा
आधार कार्ड की जानकारी शाला के रिकॉर्ड अनुसार ठीक करने और उसे दोबारा स्टूडंट पोर्टल पर अपलोड करने कहा गया है. शालाओं में यह काम बीते कुछ सप्ताह से चल रहा है. इसी के तहत जब पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने और वेलिडेशन की प्रक्रिया करने पर सर्वर बहुत धीमा रहने से भी गुरुजी का सिरदर्द बढा है. सभी 16 तहसीलों में अब तक के आंकडे के अनुसार 32 हजार विद्यार्थियों का आधार अवैध साबित हो रहा है. इसे मान्य कर लिया तो अध्यापकों की नौकरी खतरे में आएगी.
* बीआरसी में सोमवार से मशीन
यवतमाल पंचायत समिति अंतर्गत सभी केंद्रों पर विद्यार्थियों के आधार कार्ड वेलिडेशन की दौडधूप शुरु है. यह काम शीघ्रता से करने पंचायत समिति के बीआरसी में सोमवार 8 मई से आधार मशीन लगाए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी. इससे विद्यार्थी आधार अपडेट, मिसमैच कार्ड और इनवैलिड विद्यार्थी के काम हो सकेंगे.

Back to top button