मुख्य समाचारविदर्भ

32 वर्ष के युवक से ‘खोके’ सरकार डर गई

विधायक आदित्य ठाकरे ने किया पलटवार

नागपुर/दि.22- अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत तथा दिशा सालीयान मृत्यु मामले में चौतरफा आरोपों से घिर रहे आदित्य ठाकरे ने आज नागपुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सत्तापक्ष पर जमकर पलटवार किया और कहा कि, घोटालेबाज व गद्दार मुख्यमंत्री को बचाने के लिए यह हंगामा श्ाुरु किया गया है और एक 32 वर्ष के युवक ने इस ‘खोके’ सरकार को हिलाकर रख दिया हैं.

Back to top button