-
सर्वाधिक 126 बेड सुपर कोविड में है खाली
अमरावती/दि.24 – जिले के 27 कोविड अस्पतालों व 2 कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु कुल 1 हजार 716 बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें से इस समय 1 हजार 370 बेड पर मरीज भरती है तथा 346 बेड अब भी रिक्त है. जिसमें से सर्वाधिक 126 बेड सुपर कोविड अस्पताल में उपलब्ध है, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों द्वारा पता चली है.
बता दें कि, जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में रिक्त रहनेवाले बेड के संदर्भ में जानकारी देना विगत करीब एक सप्ताह से बंद कर दिया गया है, क्योंकि कई बार ऐसा भी होता था कि, प्रशासन द्वारा जारी किये जानेवाले आंकडों में कोविड अस्पतालों में बेड रिक्त रहने की जानकारी दी जाती थी. किंतु जब कोई मरीज निजी अस्पताल में भरती होने हेतु पहुंचता था, तब पता चलता था कि, वहां बेड ही उपलब्ध नहीं है. इससे काफी हद तक संभ्रम फैलता था. ऐसे में प्रशासन ने संभ्रम को टालने हेतु रिक्त बेडों के संदर्भ में जानकारी देना ही बंद कर दिया, बल्कि रिक्त बेडों की जानकारी देने हेतु कॉल सेंटर की सुविधा उपलब्ध करायी गई. किंतु दैनिक अमरावती मंडल ने अपने स्तर पर प्रयास करते हुए जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों व कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में भरती मरीजों की संख्या प्राप्त करने के साथ ही इस समय वहां रिक्त रहनेवाले बेड संख्या की जानकारी हासिल की.
कहां कितने बेड हैं उपलब्ध
कोविड हॉस्पिटल कुल बेड मरीज भरती रिक्त बेड
सुपर स्पेशालीटी 450 324 126
दयासागर हॉस्पिटल 60 53 7
बेस्ट हॉस्पिटल 60 47 13
एक्झॉन हॉस्पिटल 99 82 17
महावीर हॉस्पिटल 20 19 1
पीडीएमसी 103 59 44
बख्तार हॉस्पिटल 40 39 1
बारब्दे हॉस्पिटल 20 17 3
गेटलार्ईफ हॉस्पिटल 60 55 5
सिटी हॉस्पिटल 45 43 2
झेनिथ हॉस्पिटल 105 92 13
आरआयएमएस 78 68 10
ऑरचिड हॉस्पिटल 30 30 00
दुर्वांकुर हॉस्पिटल 20 20 00
यादगिरे हॉस्पिटल 17 17 00
सनशाईन सुपर हॉस्पिटल 35 32 3
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (श्रीपाद) 56 48 8
किटुकले हॉस्पिटल 21 21 00
साई हॉस्पिटल 15 15 00
सोनोने हॉस्पिटल (तुलजाभवानी) 50 25 25
पारश्री हॉस्पिटल 25 23 2
आरोग्यम कोविड हॉस्पिटल 20 17 3
एकता हॉस्पिटल (दर्यापुर) 20 10 10
कुटीर हॉस्पिटल 61 61 00
भामकर हॉस्पिटल (परतवाडा) 60 55 5
वरूड हॉस्पिटल 30 30 00
न्युलाईफ मल्टिस्पेशालीटी 25 4 21
कोविड हेल्थ केयर सेंटर कुल बेड मरीज भरती रिक्त बेड
ट्रामा नांदगांव 71 46 25
एसडीएच मोर्शी 20 18 2
कुल 1716 1370 346