मुख्य समाचारयवतमाल
यवतमाल के झरी में 35 जानवरों की मौत
पिछले 15 दिनों से शुरु है जानवरों के मौत का सिलसिला
यवतमाल प्रतिनिधि/दि.१० – जिले के झरी में पिछले 15 दिनों में 35 जानवरों की विविध बीमारी से मौत हो गई. इससे किसानों की चिंता बढने लगी है. पिछले कुछ दिनों से किसानों की गाय, बैल व अन्य जानवरों ने चारा खाना बंद किया था तथा मल व्दारा खून बहने से जानवरों की मौत हुई है. पशुवैद्यकीय अधिकारियों ने इलाज भी किये, लेकिन उसका कोई खास उपयोग नहीं हुआ. उल्टा बीमार जानवरों की मौत हुई. प्रशासन ने बीमारी का निदान करने के लिए आदेश दिये है. अगर समय पर ठीक से इलाज होते तो इन जानवरों के प्राण बच सकते थे. प्रशासन ने कही तो भी लापरवाही बरती, ऐसा आरोप किसान कर रहे है.