अमरावतीमुख्य समाचार

टाटा मुंबई मैरॉथॉन में अमरावती के 35 दौडे

दिलीप पाटिल ने प्राप्त किया तीसरा क्रमांक

* भाराणी, कुरलकर, राठोड, सादानी, दोशी, मडावी का समावेश
अमरावती /दि.25– मुंबई का टाटा अंतरराष्ट्रीय मैरॉथॉन दौड में अमरावती के धावकों की संख्या इस बार बढ गई. 35 धावकों ने जोशो-खरोश के साथ ठंड के बावजूद दौड में हिस्सा लिया. उनमें प्रसिद्ध उद्यमी नरेंद्र भाराणी, प्रमोद राठोड, थानेदार अनिल कुरलकर, सतीश उमरे, आशिष अडवानी, सागर धानोरकर, ब्रजेश सादानी, संजय अंबाडेकर, केदार पावगी, मंगेश पाटिल, संदीप बागडे, प्रज्ञेश दोशी, सनी वाधवानी, प्रशांत सातव, सूरज मडावी, सचिन जायस्वाल का समावेश रहा. इन धावकों ने 42 किमी की दौड पूर्ण की.
* कोचे का समय सर्वोत्तम
अमरावती पुलिस दल के अंमलदार राजेश कोचे ने 42 किमी का फासला सबसे कम समय में पूर्ण किया. उसी प्रकार अमरावती रोड रनर्स के प्रशिक्षक दिलीप पाटिल और उद्योजक निखिल सोनी ने 3.55 मिनट में मैरॉथॉन दौड पूर्ण की.
* महिलाएं भी सहभागी
उल्लेखनीय और अभिमानास्पद बात यह रही कि, अमरावती की 6 महिला धावकों ने स्पर्धा में सहभागी होकर 42 किमी का अंतर पूर्ण किया. उनमें डॉ. भूमिका कोलमकर, दीपमाला बद्रे सालुंके, ज्योति परतानी, राधिका दम्माणी, तन्वी अंबुलकर, प्रणिता पाटिल का समावेश था. 21 किमी की हॉफ मैरॉथॉन में प्रसिद्ध उद्यमी कल्पेश पिंजानी, नीलेश परतानी, देवानंद भोजे, डॉ. अतुल कढाणे, मोहन कावरे, रुही पिंजानी ने स्पर्धा यशस्वी की.
* 4 माह का कडा प्रशिक्षण
अमरावती हॉथ मैरॉथॉन के आयोजक दिलीप पाटिल के मार्गदर्शन में उपरोक्त धावकों का 4 माह का कडा प्रशिक्षण शुरु था. 2019 से सभी धावकों को मैरॉथॉन का शास्त्रशुद्ध प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है. शहर के 27 धावकों ने स्पर्धा पूर्ण की. यह भी बडी और प्रशंसनीय बात है. धावकों का अभिनंदन हो रहा है.

Related Articles

Back to top button