अमरावतीमुख्य समाचार

46 में से 36 कोविड अस्पताल पूरी तरह खाली

केवल 11 अस्पतालों में 71 मरीज भरती

  • कुल 2358 में से खाली पडे है 2287 बेड

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में बडी संख्या में पाये जा रहे कोविड संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु प्रशासन द्वारा सरकारी व निजी कोविड अस्पताल खोलने के साथ ही कोविड हेल्थ केयर सेंटर व कोविड केयर सेंटर खोले गये थे. जिसमें से 46 कोविड अस्पताल व कोविड हेल्थ केयर सेंटर अब भी शुरू रखे गये है. जबकि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर अब लगभग दम तोड चुकी है. किंतु संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को स्टैण्ड बाय मोड पर रखा गया है. संक्रमण की दूसरी लहर के खत्म होते असर को इस बात से भी समझा जा सकता है कि, इस समय 46 सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में से 35 अस्पताल पूरी तरह से खाली पडे है और शेष 11 अस्पतालों में केवल 71 मरीज भरती है. जिसमें से अकेले सुपर कोविड अस्पताल में ही 41 मरीज भरती है और शेष 30 मरीज अन्य 10 कोविड अस्पतालों में भरती रहकर इलाज करा रहे है.
जिले के कुल 46 सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों तथा कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 2 हजार 358 बेड की व्यवस्था उपलब्ध है. जिसमें से इस समय 2 हजार 287 बेड रिक्त पडे है. बता दें कि, स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 450 बेड का सरकारी कोविड अस्पताल शुरू किया गया है. यहां पर इस समय महज 41 मरीज भरती है और 409 बेड रिक्त पडे है. इसके साथ ही निजी कोविड अस्पताल के रूप में काम कर रहे बेस्ट हॉस्पिटल में 2, दयासागर हॉस्पिटल में 1, पीडीएमसी हॉस्पिटल में 3, कुटीर हॉस्पिटल में 11, एकता हॉस्पिटल मेें 1, धारणी एसडीएच में 1, भातकुली एसडीएच में 1, मोर्शी एसडीएच 1, तिवसा ट्रामा सेंटर में 1, नांदगांव खंडे. ट्रामा सेंटर में 8 मरीज भरती है.

  • इन अस्पतालों में एक भी मरीज भरती नहीं

वहीं नवले हॉस्पिटल, एक्झॉन हॉस्पिटल, बख्तार हॉस्पिटल, बारब्दे हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, चौधरी हॉस्पिटल (अभियंता भवन), दामोदर हॉस्पिटल, दुर्वांकुर हॉस्पिटल, गोडे हॉस्पिटल, किटुकले हॉस्पिटल, लाईफकेअर हॉस्पिटल, अमरावती कोविड सेंटर (नेमानी), ऑरचिड हॉस्पिटल, पारश्री हॉस्पिटल, पारिजात हॉस्पिटल, पाटनकर हॉस्पिटल, रिम्स हॉस्पिटल, साई हॉस्पिटल, श्रीपाद हॉस्पिटल, सनशाईन हॉस्पिटल, सोनोने हॉस्पिटल, यादगीरे हॉस्पिटल, झेनिथ हॉस्पिटल, न्यू लाईफ हॉस्पिटल, वरूड हॉस्पिटल, येंडे हॉस्पिटल, आरोग्यम् हॉस्पिटल, काले हॉस्पिटल, गुलाबबाग हॉस्पिटल, गजानन महाराज हॉस्पिटल, महात्मा गांधी ट्रायबल हॉस्पिटल, चौधरी हॉस्पिटल, गुरूकृपा हॉस्पिटल, रूरल हॉस्पिटल (चांदूर बाजार) तथा एसडीएच दर्यापुर इन कोेविड अस्पतालों में इस वक्त एक भी कोविड संक्रमित मरीज भरती नहीं है.

Related Articles

Back to top button