अमरावतीमुख्य समाचार

चिखलदरा तहसील के 36 गांवों की दूर होगी जलकिल्लत

विधायक राजकुमार पटेल के प्रयास लाये रंग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – चिखलदरा तहसील के 36 ग्रामीण इलाकों में ग्रीष्म काल के दौरान प्रति वर्ष जलसंकट की समस्या रौद्र रुप धारण करती है. मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने हाल ही में सार्वजनिक जलापूर्ति व स्वच्छता राज्यमंत्री गुुलाबराव पाटील से मुलाकात कर समस्या का निराकरण करने की बिनती की. जिसके तहत महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग के साथ विधायक राजकुमार पटेल ने पत्राचार कर योजना का प्रारुप तैयार करने की सूचना की. जिसके बाद 36 गांव जलापूर्ति योजना का प्रारुप मजीप्रा की ओर से तैयार किया गया.
इस प्रारुप के तहत बागलिंगा बांध से 15 गांव व चंद्रभागा बांध से 21 गांवों के लिए गुरुत्व बल पर कार्य करने वाली योजना तैयार की गई है.इस योजना की जानकारी 36 गांव के ग्रामपंचायत सरपंच, सचिव व सभासदों की उपस्थिति में देने के लिए चिखलदरा पंचायत समिति ने विधायक राजकुमार पटेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विधायक राजकुमार पटेल, जिप समाजकल्याण सभापति दयाराम काले, चिखलदरा पंस.सभापति बंटी जामकर, गुट विकास अधिकारी जयंत बाबरे, तहसीलदार माने, पंचायत समिति सदस्य जामुकर काका, उपअभियंता सत्येन पाटील, राजेश शेमलकर, विनोद लांजेवार, जगत शनवारे, देविदास कोगे, कमलेश राठोड, दादा खडके, सुभाष अमोदे, परसराम गाठे, प्रकाश जामकर आदि उपस्थित थे. संचालन व आभार विस्तार अधिकारी सरोदे ने किया.

Related Articles

Back to top button