अमरावतीमुख्य समाचार

पांच माह दौरान जन्मे ३७८८ बच्चे

नवजातों में १९१४ बच्चियों व १८७४ बच्चों का समावेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७  – विगत अप्रैल माह से जारी अगस्त माह तक अमरावती मनपा क्षेत्र के सरकारी व निजी अस्पतालों में ३७८८ बच्चों ने जन्म लेकर इस दुनिया में अपना पहला कदम रखा. उल्लेखनीय है कि, विगत अप्रैल माह के बाद से चहुंओर कोरोना की संक्रामक बीमारी को लेकर तनाव व qचता का माहौल है. वहीं इस दौरान ३७८८ परिवारों में नये मेहमानों की किलकारिया गूंजने से जीवन प्रवाह के जारी रहने को लेकर उम्मीद की किरण जागी है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इन पांच माह के दौरान अमरावती मनपा क्षेत्र में १९१४ बच्चियों व १८७४ बच्चों का जन्म हुआ.

इस विषय को लेकर मनपा सूत्रों से पता चला कि,

अप्रैल माह में ८०१ (४०४ बच्चियां व ३९७ बच्चे),

मई माह में ८१० (३८९ बच्चियां व ४२१ बच्चे),

जून माह में ८०७ (३९७ बच्चियां व ४१० बच्चे),

जुलाई माह में ८७० (४४३ बच्चियां व ४२७ बच्चे)

तथा जारी  अगस्त माह में ५०० (२८१ बच्चियां व २१९ बच्चे)

नवजातों का जन्म हुआ है.

Related Articles

Back to top button