अमरावतीमुख्य समाचार

37 लावारिस दुपहिया की गई डिटेन

बीते 8 से 10 वर्षों से धूल खाते पडे है वाहन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – शहर यातायात शाखा के पूर्व व पश्चिम विभाग की ओर से चोरी, हादसों का शिकार सहित बैंक किश्त का भुगतान नहीं करने वाले लोगों के वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया चलायी जाती है. लेकिन यह वाहन दोबारा वाहन धारकों द्बारा वापस नहीं लिये जा रहे है. उसके चलते थाना परिसरों में वाहन धुल खाते पडे रहते है. शहर यातायात शाखा के पश्चिम विभाग की ओर से बीते 8 से 10 वर्षों से जारी वर्ष 2021 तक कुल 37 लावारिस मोटर साइकिले डिटेन की गई है. इनमें दुपहिया नं. एमएच 27 एबी 4953, एमएच 27 जे 0370, एमएच-11 एजे 5430, आरजे 14 केबी 3405, एमएच 14 सीएच 3818, एमएच 27 एन 8548, एमएच 27 एम 5829, एमएच 27 ई 2559, एमएच 27 ई 8492, एमएच 27 आर 7649, एमएच 27 बी 1475, एमएच 27 ई 3554, एमएच 27 ई 5849, एमएच 27 ई 6628, एमएफयू 7612, एमजीटी 1544 लुना, एमएच 31 एबी 7594, एमएच 34 एए 6867, एमएच 35 एम 7894, एमएच 30 ए 7786, एमएच 30 एम 2392, एमएच 30 क्यू 4282, एमएच 30 ए 6054, बगैर नंबर वाली सीडी 100, बगैर नंबर वाली लुना, एमएच 31 टीसी 0307, एमएच 27 एस 1623, एमएच 27 एडी 3839, एमपी 07 एमई 1283, एमएच 30 क्यू 411, एमएच 31 एन 5368, एमएच 05 एसी 2654, एमएच 27 जे 4657, एमएच 27 वी 4305 व एमएच 27 डब्ल्यू 2535 का समावेश है.

Related Articles

Back to top button