अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड अस्पतालों में 383 बेड रिक्त

  •  कुल 1747 में से 1364 बेड पर मरीज भरती

  •  रिक्त बेडों में जनरल बेड की संख्या सर्वाधिक

  •  ऑक्सिजन व आयसीयू बेड की अब भी है किल्लत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – जिले के कुल 27 सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों व 2 कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 1 हजार 747 बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें से 1 हजार 364 बेड पर कोविड संक्रमित मरीजों को भरती रखा गया है. साथ ही इस समय 383 बेड रिक्त है. हालांकि रिक्त रहनेवाले अधिकांश बेड जनरल कैटेगिरी के है और आयसीयू व ऑक्सिजन बेड को लेकर अब भी काफी हद तक किल्लत चल रही है.
बता दें कि, स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 450 बेड का सरकारी कोविड अस्पताल शुरू करने के साथ ही प्रशासन द्वारा नांदगांव खंडेश्वर स्थित ट्रामा केयर सेंटर में 71 तथा मोर्शी स्थित उपजिला अस्पताल में 20 बेड का सरकारी कोविड हेल्थ केयर सेंटर शुरू किया गया है. साथ ही 26 निजी अस्पतालों को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर मान्यता दी गई है. इन सभी स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 1 हजार 747 बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें आयसीयू, ऑक्सिजन तथा जनरल बेड का समावेश है. इसमें से आयसीयू व ऑक्सिजनवाले अधिकांश बेड पर इस वक्त मरीज भरती है और कई अस्पतालों में जनरल कैटेगिरीवाले बेड रिक्त है.

Back to top button