अमरावतीमुख्य समाचार

थोक मंडी में 3830 क्विंटल सब्जियों व 2390 क्विंटल फलों की हुई आवक

60 टेम्पो व 19 ट्रकों के जरिये लाया गया माल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती द्वारा संचालित पुराना कॉटन मार्केट स्थित थोक सब्जी व फल मंडी रविवार 4 जुलाई को 60 टेम्पो व 19 ट्रकों में 3 हजार 830 क्विंटल साग-सब्जी तथा 2 हजार 390 क्विंटल फलों की आवक हुई.
रविवार को थोक सब्जी बाजार में 840 क्विंटल प्याज, 970 क्विंटल आलू, 450 क्विंटल लहसून, 230 क्विंटल अदरक, 420 क्विंटल टमाटर, 140 क्विंटल बैगन, 50 क्विंटल फुलगोभी, 60 क्विंटल पत्ता गोभी, 110 क्विंटल पालक, 10 क्विंटल मेथी, 40 क्विंटल करेले, 60 क्विंटल बरबटी, 40 क्विंटल ढेमसे, 70 क्विंटल सम्हार, 40 क्विंटल ककडी, 10 क्विंटल बीट, 60 क्विंटल हरी मिरची, 70 क्विंटल शिमला मिरची, 10 क्विंटल कुम्हडा, 60 क्विंटल भेंडी, 10 क्विंटल गवार व 70 क्विंटल गाजर की आवक हुई. वहीं थोक फल बाजार में 840 क्विंटल नीलम आम, 140 क्विंटल अनार, 870 क्विंटल तोतापुरी आम, 180 क्विंटल सेब, 40 क्विंटल पपई, 20 क्विंटल निंबू, 640 क्विंटल कैरी, 20 क्विंटल जामुन, 140 क्विंटल मूंगफल्ली सहित 120 बोरे मक्का की आवक हुई.

Related Articles

Back to top button