अमरावती/प्रतिनिधि/दि.८ – समर्थनमूल्य खरीदी योजना अंतर्गत २०२०-२१ के खरीफ पणन के लिए आदिवासी क्षेत्रों में साबुत अनाज खरीदी के लिए ९ केंद्रों को मंजूरी देने की जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी है. मेलघाट के धारणी व चिखलदरा तहसील के इन केंद्रों पर ज्वारी, मकई आदि साबुत अनाजों की खरीदी की जाएगी. आदिवासी विकास महामंडल की ओर से यह केंद्र चलाएं जाएंगे. धारणी तहसील के बैरागड़, हरिसाल, सावलीखेड़ा, धारणी, चाकर्दा, साद्राबाड़ी सहित चिखलदरा तहसील के चुरणी, राहु, गोलखेडा बाजार के केंद्रों को मंजूरी दी गई है.
खरीदी प्रक्रिया आगामी १ नवंबर से ३१ दिसंबर तक शासकीय कामकाज के दिन भी शुरू रहेगी, यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल टांकसाले ने दी. जिसमें चावल फसल के लिए समर्थनमूल्य भाव व किसानों को दिए जानेवाला प्रत्यक्ष दर १ हजार ८६८ रुपए है. धान अ स्तर का होने से यह दर १ हजार ८८८ रुपए है. ज्वार संकरित होने पर समर्थनमूल्य भाव व किसानों को देने का प्रत्यक्ष दर २ हजार ६२० रुपए, मालदांडी ज्वार के लिए २ हजार ६४० है. बाजरी का भाव २ हजार १५०, मकई का १ हजार ८५० रुपए व रागी का ३ हजार २९५ रुपए है.