
* वाटखेड के पास स्कूल बस और ट्रक में टक्कर
यवतमाल/ दि. 29- रालेगांव तहसील के खैरी से विवाह समारोह निपटाकर लौट रहे अतिथियों की खडी स्कूल बस को वाटखेड के पास आयसर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे 4 लोगों की मृत्यु हो गई. 10 अन्य बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें यवतमाल जिाल अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मृतकों मेें दो सगी बहनों श्रृति गजानन भोयर (12) और परी गजानन भोयर (10), लीला पातुरकर और नीलेश चाफेकर (सभी घोन्सा निवासी) शामिल हैं. रालेगांव के प्रवीण महाजन को यवतमाल जा रहे सचिन दरणे ने दुर्घटना की जानकारी दी. महाजन ने पुलिस को खबर की. महाजन, दरणे, बालू ढुमाल, वसीम पठान ने घायलों को रालेगांव के अस्पताल में लाया. प्रथमोपचार के बाद पुलिस ने घायलों को यवतमाल शासकीय अस्पताल में दाखिल किया.