अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में पहला व दूसरा मिलाकर 4 लाख डोज लगे

 नये स्टॉक के जरिये सोमवार से टीकाकरण ने फिर पकडी रफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – गत रोज अमरावती जिले को अकोला स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय की ओर से 17 हजार 500 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन का नया स्टॉक उपलब्ध कराया गया था. जिसके जरिये सोमवार से एक बार फिर सभी टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाना शुरू किया गया. इसके साथ ही अमरावती जिले में सोमवार को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगानेवाले नागरिकों की संख्या 4 लाख के स्तर को पार कर गयी.
बता दें कि, इससे पहले शनिवार तक जिले में 3 लाख 92 हजार 206 लाभार्थियों को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया जा चुका था. वहीं रविवार की दोपहर कोविशिल्ड वैक्सीन के 17 हजार 500 डोज की खेप मिलने के बाद सोमवार को एक ही दिन के दौरान 8 हजार से अधिक नागरिकों को शहर सहित जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया गया. ज्ञात रहें कि, गत रोज राज्य स्वास्थ्य महकमे की ओर से अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को 63 हजार 500 कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी. जिसमें से रविवार की दोपहर तक अमरावती जिले को 17 हजार 500 वैक्सीन के डोज प्राप्त हुई. इसके अलावा अकोला को 11 हजार 900, यवतमाल को 11 हजार 200, वाशिम को 11 हजार एवं बुलडाणा जिले को 12 हजार 500 डोज उपलब्ध कराये गये. जिनके जरिये समूचे संभाग में वैक्सीनेशन का काम सोमवार से एकबार फिर शुरू हुआ है. शनिवार तक समूचे संभाग में 15 लाख 44 हजार 267 लाभार्थियों को वैक्सीन के पहले व दूसरे डोज लग चुके थे. वहीं सोमवार को हुए वैक्सीनेशन के बाद यह आंकडा 15 लाख 75 हजार के आसपास पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया गचया है.

Related Articles

Back to top button